scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!

विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 1/8
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी शादी के बाद भी फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है. बीते दिनों विराट कोहली ने अनुष्का को ऑफ फील्ड कैप्टन बताया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुष्का के उनकी लाइफ में आने के बाद कितने सकारात्मक बदलाव हुए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पहली बार भविष्य में अपनी फैमिली प्लान‍िंग पर चर्चा की. आइए जानते हैं पिता बनने के बाद वो क्या चीज है जिसे लेकर विराट के मन में डर है, और जब कभी वो पिता बनेंगे तो घर में किन चीजों को हटाएंगे...
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 2/8
ईएसपीएन को द‍िए इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि अनुष्का काफी धार्मिक हैं. उनके साथ रहते हुए मैंने खुद के अंदर भी कई बदलाव को महसूस किया है. मैं पहले से ज्यादा शांत हो गया हूं.
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 3/8
व‍िराट ने कहा- मैं जानता हूं कि आज मैं जहां पर हूं  ये सारी चीजें जिंदगी में हमेशा मेरे साथ नहीं रहेंगी. मेरा परिवार हमेशा मेरे समय का हकदार है.
Advertisement
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 4/8
विराट ने कहा- मैं हमेशा चाहता हूं कि जब मेरे बच्चे बड़े हों तो मैं कई चीजें बदल दूं. मैं नहीं चाहता जब मेरे बच्चे बड़े हों तो मेरे घर में मेरी उपलब्ध‍ियों से जुड़ी किसी भी चीज को न रखूं.
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 5/8
मुझे मिली अब तक की कोई भी ट्रॉफी उस दौरान मेरे घर में मौजूद रहे. ऐसी सभी चीजें घर से हटाना चाहता हूं जो मेरे कर‍ियर को फ्लैश करें.
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 6/8
इससे पहले कोहली ने हाल ही में अनुष्का के क्र‍िकेट में इंटरेस्ट को लेकर खुशी भी जाह‍िर की थी. विराट ने कहा था- वो देश में हों या फिर बाहर मैच जरूर देखती हैं. अनुष्का मैदान में प्लेयर्स की भावनाओं को पूरी तरह से समझती हैं.
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 7/8
इंटरव्यू में विराट से जब पूछा गया कि ऑफ फील्ड कैप्टन कौन है तो थोड़ी देर चुप रहने के बाद विराट ने कहा था - अनुष्का. वो हमेशा सकारात्मक सोचती हैं. उनके लिए फैसले बहुत सही होते हैं. इसलिए ऑफ फील्ड वही मेरी कैप्टन हैं.
विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement