एक हफ्ते में 800 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी फिल्म बाहुबली के लिए डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली खुद सभी को जवाब भी दे रहे है.
ऐसा ही एक ट्वीट साउथ के डायरेक्टर विग्नेश शिव एन ने बाहुबली की सफलता पर किया. लेकिन इस ट्वीट पर उन्होंने फिल्म की पांच गलतियां बताई.
अपने ट्वीट में विग्नेश ने एक फोटो शेयर की और लिखा- लिजेंड राजामौली द्वारा बाहुबली 2 में पांच गलतियां. मेरा झुककर सलाम.
विग्नेश के मुताबिक फिल्म की पहली गलती है कि ऐसी शानदार फिल्म के लिए केवल 120 रुपये देना काफी कम है. एक्स्ट्रा पेमेंट के लिए एक कलेक्शन बॉक्स या प्रोड्यूसर का अकाउंट नंबर या एड्रेस मिलना चाहिए.
फिल्म की दूसरी गलती है कि ये बहुत छोटी है. वह लिखते हैं कि कोई नहीं चाहता कि ये शानदार एक्सपीरियंस सिर्फ तीन घंटे में खत्म हो जाए.
फिल्म की तीसरी गलती- इतना ज्यादा परफेक्शन और बहुत डिटेल से बताई गई कहानी ने कई फिल्ममेकर्स के कॉन्फिडेंस और सोचने की प्रोसेस को खत्म कर देगा.
वहीं ट्वीट के मुताबिक फिल्म की चौथी गलती - बाहुबली 2 इस सीरीज का आखिरी पार्ट (कनक्लूजन) नहीं होना चाहिए था. इसके 10 और पार्ट होने चाहिए. ये हमें फीलिंग देता कि फ्यूचर में हम पर्दे पर और बड़े चमत्कार देखने वाले हैं.
विग्नेश पांचवीं गलती बताते हुए कहते हैं कि आगे काफी मुश्किल दौर है. फिल्म ने काफी बड़े बेंचमार्क स्थापित कर दिया है. मुझे नहीं पता कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने में कितना वक्त लगेगा.
विग्नेश के इस ट्वीट पर एस.एस.राजामौली ने जवाब देते हुए उन्होंने हंसते हुए थैंक्यू कहा. गौरतलब है कि विग्नेश तमिल फिल्मों के डायरेक्टर हैं. उनकी कॉमेडी फिल्म नानुम राउडीधान काफी पसंद की गई थी.