अपनी लेटेस्ट फिल्म 'एबीसीडी - 2' के प्रमोशन के बहाने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को मौका मिला इंडियन आइडल जूनियर के ऑडिशन पर जाने का.
श्रद्धा कपूर ने तमाम जूनियर सिंगर की तारीफ की और उन्हें गले लगाकर उनका हौसला भी बढ़ाया.
दोनों ही सितारों ने सभी प्रतियोगियों के साथ काफी मौज मस्ती की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
वरुण और श्रद्धा ने इंडियन आइडल जूनियर के जजों के साथ फोटो भी खिंचवाए.
फिल्म 'एबीसीडी-2' ऐसे युवाओं पर आधारित है जिनके सपने काफी बड़े हैं. यह कहानी उनके सपनों की उड़ान के बारे में हैं.
युवा डांसर्स और तमाम आर्टिस्टों का हौसला बढ़ाने के लिए वरुण और श्रद्धा अपनी 'एबीसीडी-2' की टीम के साथ पूरे भारत के दौरे पर निकलेंगे.