scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक

करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 1/8
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ दो दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर लोगों के मन में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. वैसे एक और चीज जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है वो है डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप का आउटफिट और उनके लुक्स.
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 2/8
इवांका ट्रंप ने अपने हेयर स्टाइलिंग के लिए किसी अमेरिकी डिजाइनर को छोड़ एक हिंदुस्तानी पर भरोसा जताया है. इवांका ट्रंप ने अपनी हेयर स्टाइलिंग पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट अनु कौशिक से करवाया है. अनु कौशिक भी इवांका ट्रंप की हेयर स्टाइलिंग करने पर गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फीलिंग शेयर की है.

करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 3/8
इवांका का हेयर स्टाइल ना सिर्फ खूबसूरत लग रहा था बल्कि उनकी ड्रेस के मुताबिक भी था. वो खुद भी खासा खुश नजर आ रही थीं.
Advertisement
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 4/8
बता दें, अनु कौशिक एक जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों का मेकअप किया है. अनु ने प्रियंका चौपड़ा का भी खूबसूरत मेकओवर किया था. वो तस्वीर सोशल मीडिया लंबे समय तक वायरल रही थी
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 5/8
अनु कौशिक ने ऐश्वर्या राय का भी मेकअप किया था. उनकी काबिलियत के चलते ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और ज्यादा निखर कर सामने आ रही थी.
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 6/8
करीना कपूर खान ने भी अनु कौशिक से अपना मेकअप करवा रखा है. खुद अनु ने वो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वैसे बता दें, अनु कौशिक का फिल्म मर्दानी में भी बड़ा जरूरी रोल था. उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का मेकअप किया था. रानी मुखर्जी के वो पोस्टर काफी पसंद किए गए थे
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 7/8

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी, इवांका ट्रंप ने हैदराबाद में जो ड्रेस पहनी थी, वो भी एक हिंदुस्तानी ने ही डिजाइन की है. इवांका ने एक वाइट सिल्क शेरवानी पहनी थी. उस आउटफिट को इंडियन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है. अनीता ने इससे पहले कई दूसरे बॉलीवुड सितारों की आउटफिट डिजाइन किए हैं.
करीना-प्रियंका की स्टाइलिस्ट ने किया ट्रंप की बेटी को तैयार, वायरल देसी लुक
  • 8/8
आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इवांका ने जो वाइट शेरवानी पहनी थी, उस आउटफिट को अनिता डोंगरे ने 20 साल पहले क्रिएट किया था. उनके मुताबिक ये बड़ी बात है कि 20 साल बाद भी ये डिजाइन इतना पसंद किया जा रहा है.

(IMAGES- INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement