scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी

उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 1/10
इंडियन आइडल 11 जीतने के बाद सनी हिंदुस्तानी रातोरात सुर्खियों में आ गए हैं. सनी हिंदुस्तानी को अब कई गानों के ऑफर मिलने लगे हैं. शो जीतते ही टी-सीरीज ने उन्हें प्लेबैक सिंगिंग का ऑफर किया है.
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 2/10
सनी हिंदुस्तानी पंजाब के बठिंडा से हैं और उन्होंने इस जीत के लिए बठिंडा वासियों को शुक्रिया भी कहा है. आजतक से खास बातचीत में सनी सिंह ने कहा, 'सपने देखने पर सच होते हैं. जनता का शुक्रिया जिन्होंने मेरे लिए वोट किया क्योंकि उन्होंने बिजी होने के बावजूद मेरे लिए वोट किया है.'
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 3/10
इंडियन आइडल के मंच पर सनी सिंह ने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी. उन्होंने कड़े संघर्ष से ये मुकाम हासिल किया है और वह बठिंडा में बूट पॉलिश तक किया करते थे.
Advertisement
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 4/10
सनी से जब पूछा, शो को जीतने में आपकी बैक स्टोरी ने आपके लिए काम किया? तो सनी ने इसका जवाब बहुत ही साधारण शब्दों में दिया कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. मेरी मजबूरी थी इसलिए मैंने बूट पॉलिश तक किए.

उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 5/10
सनी ने सवाल के जवाब में कहा, 'मैं छोटा था तब से गा रहा हूं. मेरे पिता भी गाते थे. पापा को देखकर मैंने गाना सीखा और 12 साल का था तो पिता का निधन हो गया. मम्मी को देखता तो पता लगा कि घर के हालात ठीक नहीं हैं. मां का अकेला सहारा मैं ही हूं.'

उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 6/10
सनी हिंदुस्तानी ने आगे कहा, 'कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता. मेरी मजबूरी थी तो मैं बूट पॉलिश करता था. आगे भी मुझे कुछ भी करना पड़ेगा अपनी मां के लिए तो मैं करूंगा.'
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 7/10
सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इंडियन आइडल का ऑडिशन देने के लिए उधार पैसे लेकर आए थे और उनकी मां से भी लड़ाई हो गई थी क्योंकि मां का कहना था कि आगे जाने के लिए पैसों की जरूरत होगी, जिस पर सनी राजी नहीं हुए थे.
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 8/10
इंडियन आइडल 11 काफी रोमांच भरा शो रहा. इसके फिनाले में शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम से आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार और गजराज राव पहुंचे थे.

उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 9/10
यहां आयुष्मान खुराना ने काफी मस्ती भी की थी. फिनाले में रोहित राउत, अनकोना मुखर्जी, अद्रिज घोष और रिदम कल्याण को मात देकर सनी हिंदुस्तानी ने जीत हासिल की थी.
Advertisement
उधार के पैसे से ऑडिशन, ऐसे इंडियन आइडल बने सनी हिंदुस्तानी
  • 10/10
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement