बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस में शुमार उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर बोल्ड अंदाज किसी से छिपा नहीं है. एक्ट्रेस फिल्मों में तो बोल्ड कैरेक्टर्स प्ले करती ही हैं इसी के साथ वे रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां मनाने गई हुई थीं. इस दौरान की तस्वीरें वे शेयर कर रही हैं जिसमें उनका बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है.
एक्ट्रेस तस्वीर में समंदर किनारे टील कलर की टू पीस बिकिनी में नजर आ रही हैं. वे बैकसाइड पोज दे रही हैं और बैकसाइड कर्व फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- पीछे से हो या आगे से, मालदीव का पानी मुझे हमेशा चमकीला पाता है. स्वर्ग में थोड़े समय की छुट्टी पर.
बता दें कि कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने एक बेहद बोल्ड तस्वीर प्रशंसकों के लिए शेयर की और उसके साथ एक फनी कैप्शन भी लिखा.
तस्वीर के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा था- आज सूरज सिर्फ मेरे लिए आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा तेज चमक रहा है. पृथ्वी की सबसे शानदार शख्सियत को यानी मुझे जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मुझे इतनी सारी बर्थडे विशेज देने के लिए शुक्रिया. मैं काफी स्नेहपूर्ण महसूस कर रही हूं. मेरे जन्मदिन के दिन हॉलिडे होना चाहिए.