बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर साल 2020 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल बन गए हैं. दोनों की जोड़ी कई सारे इवेंट्स का हिस्सा बनती है. हाल ही में कपल मलाइका अरोड़ा की मां के जन्मदिन पर साथ नजर आए.
मलाइका और अमृता की मां Joyce Arora के जन्मदिन पर मुंबई स्थित उनके निवास पर पार्टी रखी गई. पार्टी में मलाइका अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग नजर आईं.
इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मलाइका यैलो आउटफिट में हमेशा की तरह स्टनिंग नजर आ रही हैं.
वहीं अर्जुन कपूर की बात करें तो वे हमेशा की तरह कैजुअल आउटफिट में पार्टी में पहुंचे. मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी मां की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की.
पार्टी में अमृता अरोड़ा अपनी फैमिली संग पहुंचीं. इसके अलावा मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान भी पार्टी में नजर आए.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के साल 2020 में शादी की खबरें सामने आ रही हैं. मगर कपल ने इसे अफवाह करार दिया है. मलाइका ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिलहाल उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है.