scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त

अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 1/7

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज है. पैडमैन का जोरदार प्रमोशन हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म को हकीकत बनाने में अक्षय कुमार की पत्नी टिंवकल खन्ना का अहम योगदान है. जिसका उन्होंने सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया.

अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 2/7
ट्विंकल खन्ना ने अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर में इसका जवाब देते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए अरुणाचलम को राजी करने में उन्हें 9 महीने लग गए. इतने वक्त में वो तीसरा बच्चा पैदा कर सकती थीं.
अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 3/7
फिल्म के लिए अरुणाचलम को राजी करना ट्विंकल ने सबसे बड़ा चैलेंज बताया. अगर अरुणाचलम खुद की जिंदगी पर फिल्म बनाने की सहमति ना देते तो शायद यह बेहतरीन कंटेंट आज दर्शकों के सामने नहीं आ पाता.

Advertisement
अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 4/7
ट्विंकल खन्ना ने कहा, मेरा चैलेंज फिल्म को शुरू करने से पहले और खत्म होने के बाद का है.

अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 5/7
इन दिनों सोशल मीडिया पर पैडमैन चैलेंज चल रहा है. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पैड लेकर इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. जब ट्विंकल से पूछा गया कि क्या कभी अक्षय ने उन्हें पैड लाकर दिया है? ट्विंकल ने खुलासा किया कि अक्षय ने उन्हें कई बार पैड लाकर दिया है. इसमें कोई प्रोब्लम नहीं है. इसपर अक्षय ने रिपोर्टर से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपने कभी अपनी पत्नी को पैड लाकर दिया है?
अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 6/7


अक्षय ने कहा, इस फिल्म के बाद लोगों के बीच संकोच दूर होगा. लोगों के विचार खुलेंगे. बच्चियां मम्मी-पापा से खुलकर इस बारे में बातचीत कर पाएंगी. लोगों की सोच में परिवर्तन होगा. इस फिल्म से हमारी सोसायटी में काफी बदलाव आएगा. मुझे यकीन है कि यह फिल्म लोगों के जागरुक करेगी.


अरुणाचलम थे ट्विंकल की बड़ी चुनौती, राजी करने में लगा लंबा वक्त
  • 7/7
अक्षय कुमार ने कहा कि भारत के गांवों में सरकार को सैनिटरी पैड फ्री में देना चाहिए. ताकि वहां की गरीब महिलाएं पैड का इस्तेमाल कर सकें.
Advertisement
Advertisement