scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!

दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 1/6
टीवी शो 'दिया और बाती हम' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रिशीना कंधारी इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन उन्होंने बिकिनी में दो तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. लेकिन कुछ ही देर बाद एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट से हटा लीं.
दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 2/6
इस बारे में सूत्रों ने टेली चक्कर को बताया कि फिलहाल रिशीना अपने नए प्रोजेक्ट के सामने आने से पहले अपने बोल्ड अवतार को छिपाए रखना चाहती हैं.
दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 3/6
बता दें, रिशीना फिटनेस फ्रीक हैं, इस साल उन्होंने फिट रहने का न्यू ईयर रेजोलूशन भी लिया है. लगता है उनके इस रेजोलूशन का नए प्रोजेक्ट से लेना-देना है. तभी तो इन दिनों एक्ट्रेस घंटों जिम में पसीना बहा रही हैं.
Advertisement
दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 4/6
रियल लाइफ में रिशीना काफी बोल्ड हैं. वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 5/6

रिशीना 'दिया और बाती हम' में अर्पिता खन्ना के रोल से फेमस हुई थीं. इन दिनों वह डिस्कवरी जीत पर शुरू हुए मोहित रैना के  नए शो सरफरोश: सारागढ़ी 1897 में काम कर रही हैं.
दिया और बाती फेम एक्ट्रेस चर्चा में, इस वजह से फोटो की डिलीट!
  • 6/6
एक्ट्रेस टीवी पर कई शोज में काम कर चुकी हैं. वह टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं.
Advertisement
Advertisement