अक्सर 2 के एक्टर गौतम रोडे और टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबर है कि दोनों कलाकार 4 और 5 फरवरी को दिल्ली में शादी करेंगें. दोनों सोनी चैनल के कार्यक्रम सूर्यपुत्र कर्ण में साथ काम कर चुके हैं.
शादी दोनो के होमटाउन दिल्ली में ही होगी. दोनों परिवार की मौजूदगी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि दोनों कलाकारों ने गुपचुप ढंग से पिछले साल दिवाली के मौके पर सगाई कर ली थी. बता दें कि दोनों 2 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं और अब वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं.
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था. गौतम ने कहा था कि उन्होंने अपनी को-स्टार पंखुरी से सगाई कर ली है और वो पंखुरी जैसा जीवनसाथी पा कर काफी खुश हैं.
कुछ समय पहले जब पंखुरी से शादी की तारीख के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसका फैसला दोनों घरवाले साथ बैठ कर करेंगे.
बता दें कि गौतम सरस्वतीचंद्र और महाकुंभ जैसे सीरियलों में काम कर के पॉपुलर हुए थे.
पंखुरी रजिया सुल्तान, क्या कसूर है अमला का जैसे सीरियलों में काम कर चुकी हैं.
इस साल कई टीवी सितारें शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
मेरे अंगने के एक्टर करम राजपाल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है. वो भी इस साल शादी कर सकते हैं.