टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस संजीदा शेख का जन्म 20 दिसंबर 1984 को कुवैत सिटी में हुआ था. वह टेलीविजन की नामी शख्सियत हैं. संजीदा कई टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. वह हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट की वजह से सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, हिना ने उनकी खूबसूरती पर कमेंट किया था.
हिना ने संजीदा की खूबसूरती पर भी तंज कसते हुए कहा था, संजीदा मेरी अच्छी दोस्त हैं और मैंने उनके साथ कई सारे शोज किए हैं. अगर आप संजीदा को पास से देखोगे तो आप कहोगे कि वो कितनी सुन्दर हैं. वह एक एंजेल ही तरह दिखती हैं लेकिन ऑनस्क्रीन वह संजीदा ज्यादा खूबसूरत नहीं लगती. वैसे इस बयान पर संजीदा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
वैसे तो खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा विवादों से दूर रहती हैं. लेकिन कुछ समय पहले संजीदा और उनका परिवार कानूनी पचड़े में फंस गया था. संजीदा की भाभी जकेराबानू ने उनपर, उनके भाई और परिवार पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था. जकेराबानू ने आरोप लगाया कि अक्सर ही ससुराल वाले मेरे पिता से दहेज मांगा करते थे और मुझे मारते-पीटते थे. मेरे पति अनस अब्दुल रहीम शेख को शराब और ड्रग्स की लत है. इसके अलावा वह मैच फिक्सिंग में भी फंस गए थे.
संजीदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2005 में टीवी शो 'क्या होगा निम्मो का' से की थी. इसके बाद उन्होंने 2007 में 'कयामत' सीरियल में वैम्प का रोल निभाया था.
संजीदा ने अपने पति आमिर अली के साथ नच बलिए 3 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के विजेता बने थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक हसीना था, इश्क का रंग सफेद, लव का है इंतजार में काम किया है.
संजीदा ने साल 2012 में अपने बॉयफ्रेंड आमिर अली के साथ शादी की. वे लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.
संजीदा शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं.