बिग बॉस 11 में हिना खान सबके निशाने पर रहती हैं. घर के अंदर तो उनके खिलाफ बातें चलती ही हैं, घर के बाहर भी लोग उनके खिलाफ बयानबाजी करने से नहीं चूकते. इनमें गौहर खान, करण पटेल, काम्या पंजाबी, किश्वर मर्चेंट का नाम सबसे ऊपर आता है. हालांकि गौहर के एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के विचार उनसे थोड़े अलग हैं.
14 दिसंबर को कुशाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हिना को सपोर्ट किया है.
इस पर कुशाल ने लिखा है- परिपक्वता का मतलब उस एहसास से है, जिससे आपको पता चलता है कि हर विषय पर आपका कमेंट करना जरूरी नहीं होता. इसलिए मैं बिग बॉस पर कमेंट नहीं करता, लेकिन इंसान होने के नाते ऐसा कर रहा हूं. मैं किसी को जज नहीं कर रहा, लेकिन जिन्हें लगता है कि हिना खान ने नल का पानी यूज करने के लिए हाय-तौबा मचाई है, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि उनका यह करना सही है. मुझे विश्वास है कि जो यह कह रहे हैं कि यह कोई बड़ी बात नहीं है, वह खुद अपने हाथ भी बिसलेरी पानी से प्रोडक्शन के खर्चे से धोते होंगे. लोनावला का पानी खारा और लाल है. जो पानी आपको वॉशरुम में आता है, वो आपके किचन में भी आता है. इसलिए सब रिलैक्स करिए और उस लड़की को बख्श दीजिए.
कुछ दिनों पहले हिना ने शिल्पा को खाना बनाने के लिए नल का पानी यूज करने से मना किया था. इस पर घर में कुछ लोग तो हिना के खिलाफ हो ही गए थे, बाहर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था.
कुशाल के पोस्ट से साफ दिख रहा है कि उनकी सोच गौहर से बिल्कुल अलग है. गौहर, हिना पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. एक ट्वीट में गौहर ने हिना के लिए लिखा था- अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, मैथ करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आके कही गई बात पर लोग इतना हंसते नहीं…LoL !!! अल्लाह सबको तरक्की दे…आमीन !! घमंड से आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया. साक्षी तंवर आप खूबसूरत हैं.
दरअसल वायरल हुए एक वीडियो में हिना ने गौहर खान की पॉपुलैरिटी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था गौहर खान के फॉलोअर्स मुझसे कम हैं. मेरे आधे का आधा भी नहीं है. साथ ही उन्होंने साक्षी तंवर को इशारों में भैंगी भी कहा था. गौहर का यह रिएक्शन इसी बात पर आया था.
इसके पहले जब हिना ने शिल्पा शिंदे की इंग्लिश का मजाक उड़ाया था तो गौहर ने ट्वीट किया था- क्या पढ़ना ना आना कोई बुरी बात है? अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती तो इसका मतलब यह है कि आप पढ़ें लिखे नहीं हो??