मशहूर एक्ट्रेस आशका गोराडिया टीवी का एक बड़ा नाम हैं. आशका ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. लेकिन नागिन 2 से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली.
आशका गोराडिया का उनके हसबैंड ब्रेंट संग एक सिजलिंग वीडियो सामने आया है. वीडियो में आशका समंदर में पानी के अंदर अपने हसबैंड को स्लो मोशन में लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रही हैं.
पानी के अंदर व्हाइट मोनोकनी पहने हसबैंड को लिपलॉक करते हुए आशका गोराडिया का बोल्ड अवतार देखा जा सकता है. आशका ने अपने लिपलॉक वीडियो को कैप्शन दिया-"Let the kiss always be a #slowmotion moment... let it be a #kiss forever... Can’t help falling in love with you"
बता दें कि आशका गोराडिया योग लवर हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकांउट पर हसबैंड ब्रेंट और दोस्तों संग योग करते हुए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
आशका कई बार टॉपलेस होकर योग करते हुए अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.
आशका और उनके हसबैंड ब्रेंट नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा आशिका 'कुसुम', लागी तुझसे लगन, 'बालवीर' के अलावा 'बिग बॉस -6' में भी दिखाई दे चुकी हैं.