scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां

अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 1/6
पिछले दिनों सिंगर अनुराधा पौडवाला को एक महिला ने अपनी मां बताकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सकते में डाला था. वैसे ग्लैमर इंडस्ट्री में कई बार ऐसा हुआ है जब किसी शख्स ने सेलेब्स संग अपना नाम जोड़ने की कोशिश की हो. किसी ने सेलेब्स को पति तो किसी ने मां बताया.

इन दावों में हालांकि सच्चाई कभी नहीं पाई गई, लेकिन ये खबरें सबसे ज्यादा हाईलाइट में रहीं. जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्हें लेकर अजीबोगरीब दावे किए गए.
अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 2/6
प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल को केरल की 45 वर्षीय महिला करमाला ने अपनी बायोलॉजिकल मां बताकर सभी को चौंकाया. करमाला ने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में केस फाइल किया और सिंगर से मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये मांगे. करमाला ने दावा किया है कि जब वे 4 दिन की थीं तब अनुराधा ने उन्हें उनके वर्तमान माता-पिता को सौंपा था. अपने बिजी शेड्यूल के चलते अनुराधा उनकी परवरिश नहीं करना चाहती थीं.
अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 3/6
हालांकि अनुराधा ने करमाला के आरोपों को बेबुनियाद और वेबकूफी भरा बताया. उन्होंने कहा- मैं इस तरह के मूर्खतापूर्ण बयानों पर सफाई नहीं देती. यह मेरी गरिमा से नीचे है. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद.

Advertisement
अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 4/6
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की हाईप्रोफाइल शादी के बीच जाह्नवी नाम की एक मॉडल ने विवाद खड़ा किया था. महिला ने खुद को अभिषेक की पत्नी बताया था. जाह्नवी ने अपनी कलाई भी काट ली थी और अभिषेक के घर के सामने आत्महत्या करने की कोशि‍श की थी. जाह्नवी का आरोप था कि वे अभिषेक की फिल्म दस में बैकग्राउंड डांसर थीं. बाद में खुलासा हुआ कि मॉडल के आरोप झूठे थे.
अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 5/6
अभिषेक बच्चन की तरह ऐश्वर्या राय भी इस तरह के दावों में फंस चुकी हैं. आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय शख्स (संगीत कुमार) ने ऐश्वर्या को अपनी मां बताया था. संगीत का दावा था कि एक्ट्रेस ने उन्हें 1988 में IVF तकनीक के जरिए पैदा किया था. ये मामला कोर्ट तक पहुंचा था. बाद में पुलिस ने तहकीकात के बाद शख्स को दिमागी रूप से बीमार बताया था.
अजनबियों के झूठे दावे, जब किसी ने अभिषेक को बताया पति, ऐश्वर्या को मां
  • 6/6
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष तब चर्चा में आए थे, जब एक तमिल दंपती ने एक्टर को अपना बेटा बताया था. दंपत्ति ने दावा किया था कि धनुष 2002 में एक्टर बनने के लिए चेन्नई भाग गया था. मामला मद्रास हाईकोर्ट तक पहुचा था. दंपत्ति ने अपनी याचिक में 65 हजार मासिक गुजारा भत्ता मांगा था. इस मामले में धनुष का मेडिकल टेस्ट भी हुआ था. कोई सबूत ना मिलने के बाद ये केस रद्द हो गया था.

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement