एक्टर तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का 1 जून को पहला बर्थडे था. तुषार ने इस मौके पर पार्टी दी थी, जिसमें करीना कपूर खान, नीलम कोठारी, तब्बू, शब्बीर अहलूवालिया, कांची कौल जैसे सिलेब्स नजर आए थे.
पार्टी में करीना अपने बेटे तैमूर के साथ पहुंची थीं.
कहना गलत ना होगा कि पार्टी की पूरी लाइमलाइट तैमूर ने ही बटोर ली.
लक्ष्य के लिए क्यूट सा केक लाया गया था.
पार्टी के दौरान एकता कपूर और करीना कपूर बात करते हुए.
लक्ष्य अपने दादा जीतेंद्र के साथ.
तुषार अपने बेटे लक्ष्य को चूमते हुए.
तुषार और करीना फन मूड में.
तब्बू, लक्ष्य को प्यार करते हुए.
पार्टी के दौरान शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल.
एक्ट्रेस नीलम कोठारी लंग लक्ष्य.
देखें पार्टी की कुछ और तस्वीरें...