बार्क की पांचवे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. शो नागिन 4 और कुंडली भाग्य अपनी पॉजिशन बनाए हुए हैं. बिग बॉस की टीआरपी में इजाफा हुआ है. वहीं कपिल शर्मा का शो टॉप 5 से अभी भी गायब है. आइए जानते हैं कौन-सा शो किस नंबर पर है.
कुंडली भाग्य नंबर 1 पर है. शो लंबे समय से नंबर 1 पर बना हुआ है.
लोगों को श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है.
नागिन 4 ने अपनी पॉजिशन बरकरार रखी है. शो पिछले हफ्ते भी नबंर 2 पर था और इस हफ्ते भी.
शो कुमकुम भाग्य की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. शो तीसरे नंबर पर आ गया है.
जैसे-जैसे बिग बॉस का फिनाले करीब आ रहा है वैसे-वैसे शो को लेकर उत्सुक्ता बढ़ती जा रही है. शो इस हफ्ते पांचवे से चौथे नंबर पर आ गया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी गिरी है. शो चौथे नंबर से पांचवे पर आ गया है.
छठे
नंबर पर छोटी सरदारनी, सातवें पर ये रिश्ता क्या कहलाता है, आठवें नंबर पर
इंडियन आइडल, नौवें नंबर पर शक्ति: अस्तित्व के एहसास की, दसवें पर ये