बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान-करिश्मा कपूर के कजिन भाई अरमान जैन की शादी बड़ी धूमधाम से हुई. शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. अब उनकी शादी की कुछ कैंडिड तस्वीरें भी सामने आई हैं.
भाई आदर जैन संग अरमान जैन. बता दें कि शादी में आदर और अरमान की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
बता दें कि शादी समारोह में अमिताभ बच्चन, बोनी कपूर, अनन्या पांडे,
शनाया कपूर से लेकर करीना कपूर और सैफ अली खान तक कई दिग्गज सितारे शरीक
हुए.
इस शादी में तैमूर अली खान पापा सैफ अली खान के कंधे पर दिखे तो वहीं अनिल कपूर डीजे पर चढ़कर नाचते नजर आए.
बता
दें कि नीतू कपूर अपने भतीजे की शादी में नहीं पहुंच सकीं. ऋषि कपूर की
तबीयत खराब होने के चलते नीतू उनकी देखभाल में व्यस्त थीं. हालांकि नीतू ने
इंस्टाग्राम पर दोनों को आशीर्वाद दिया था.
अनीसा मल्होत्रा को वरमाला पहनाते हुए अरमान जैन.
खबरों की माने तो अरमान जैन ने पिछले साल जुलाई में ही अनीसा मल्होत्रा को प्रपोज कर दिया था.
शादी के मंत्रों को ध्यान से सुनते हुए अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा. शादी अरमान और अनीसा की खुशी देखते ही बनती है.
बहू अनीसा संग रीमा जैन. बता दें कि बेटे की शादी में रीमा जैन ने काफी एन्जॉय किया.