बार्क की 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में खास उलटफेर नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी लिस्ट काफी दिलचस्प है. बिग बॉस इस बार भी टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया है. वहीं द कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर हो गया है. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा शो किस नंबर पर है.
जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में इस हफ्ते पहले नंबर पर आ गया है. पिछले हफ्ते शो दूसरे नंबर पर था.
एकता कपूर के शो नागिन की टीआरपी में इस हफ्ते गिरावट आई है. शो पिछले हफ्ते पहले नंबर पर था. इस हफ्ते दूसरे पर आ गया है.
स्टार
प्लस का ये जादू है जिन्न का दो हफ्तों से तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
वहीं कुमकुम भाग्य भी चौथे नंबर पर है. पिछले हफ्ते शो टॉप 5 से बाहर था. इस बार शो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा है.
वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी में भी गिरावट आई है. शो चौथे से पांचवें नंबर पर आ गया है.
बता दें कि कपिल शर्मा शो पिछले हफ्ते टॉप 5 में था, इस बार शो इस लिस्ट से बाहर हो गया है.