बॉलीवुड एक्ट्रेस लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. फैन्स उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपनी एक्टिंग और फिल्मों से दूर मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं.
मलाइका अरोड़ा क्रिसमस नाइट सेलिब्रेशन के लिए भी अर्जुन कपूर के साथ अपने माता-पिता के घर पहुंचीं. दोनों ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा.
मलाइका का लुक हर बार की तरह इस बार भी सबसे अलग था. मलाइका बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
मलाइका ने जम्पसूट के साथ ग्रीन हाई हील्स टीमअप किए थे.
पार्टी के बाद मलाइका के पैरेंट्स के घर से बाहर निकलते अर्जुन कपूर. पहले अर्जुन कपूर इस पार्टी से बाहर निकले.
पार्टी की जो सबसे खास बात थी वो मलाइका के बेटे अरहान का पहुंचना था. मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान भी यहां अपने फ्रेंड के साथ पहुंचे थे.
ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी अरहान, मलाइका के साथ पार्टी करते नजर आ चुके हैं. अब क्रिसमस पार्टी तो वैसे भी सबसे खास थी.
अर्जुन कपूर का लुक भी स्टालिश था. स्वैटशर्ट- जींस के साथ ब्लैक शूज में अर्जुन बेहद स्मार्ट लग रहे थे.