scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'

कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 1/8

1997 में मिस वर्ल्ड का ताज देश में लाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस डायना हेडन इन दिनों सुर्खियों में हैं. त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने उनके मिस वर्ल्ड टाइटल को जीतने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने डायना की जीत को फिक्स बताते हुए कहा कि वे इंडियन ब्यूटी नहीं हैं. वहीं, उन्होंने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा, सही मायने में ऐश्‍वर्या भारतीय महिलाओं की नुमाइंदगी करती हैं.
कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 2/8
बिप्लब कुमार देब का कहना है कि मैं डायना हेडन की खूबसूरती नहीं समझ पा रहा हूं. सीएम का ये बयान चर्चा का नया विषय बन गया है. इसी के साथ ब्यूटी कॉन्टेंस्ट की विश्वसनीयता पर फिर से बहस छिड़ गई है. डायना हेडन को लेकर छिड़े इस विवाद के बाद एक नजर डालते हैं उनके प्रोफाइल पर..

कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 3/8
डायना हेडन ने लंबे अरसे से लाइमलाइट से दूरी बना रखी है. 1997 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद इसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड का टाइटल अपने नाम किया. डायना मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. उनसे पहले ये ताज रीता फारिया और ऐश्वर्या राय के सिर सजा था.
Advertisement
कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 4/8
डायना हेडन 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस-2 का हिस्सा बनी थीं. शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी.
कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 5/8
डायना का जन्म हैदराबाद में हुआ था. वे एंग्लो-इंडियन क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने लंदन के इंस्टिट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. फिल्म तेजाब से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था. वे फिल्म 'अब बस' में भी नजर आईं.
कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 6/8
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरूआत करने से पहले डायना ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ काम किया था. इसके बार उन्होंने एक कंपनी में PR ऑफिसर का काम किया.
कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 7/8
उन्होंने A Beautiful Guide नाम की एक किताब भी लिखी है. जिसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कॉन्फिडेंस बढ़ाने जैसे टिप्स दिए गए हैं.

कौन हैं डायना हेडन जो CM बिप्लब देब की नजर में नहीं हैं 'सुंदर'
  • 8/8

डायना ने 2013 में लॉस वेगास के कॉलिन जिक से शादी की थी. 2016 में डायना ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. 
Advertisement
Advertisement