मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं निधि अग्रवाल. और उनको पहला ब्रेक मिला है मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ के साथ.
अपने लुक्स से निधि बहुत इंप्रेस करती हैं. लेकिन इन दिनों एक बड़ी परेशानी में हैं. उनको उनके मकान मालिक ने घर से निकाल दिया है.
मुंबई जैसे शहर से इस खबर का आना जितना हैरान करता है, उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है उनसे घर खाली करवाने की वजह.
निधि अपने एक दोस्त की साथ रह रही थीं. मिड डे से हुई एक बातचीत में उन्होंने बताया कि सोसाइटी वालों को सिंगल लड़की के वहां रहने से दिक्कत थी.
वैसे यह दिक्कत बस निधि के साथ नहीं है. बल्कि मुंबई की कई और सोसाइटीज़ ने भी फिल्म में काम करने वालों को घर नहीं देने का फैसला लिया है.
वहीं निधि अग्रवाल को लेकर खबर है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी एक फिल्म साइन की है. उनके साथ एक तस्वीर निधि ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. आगे देखें निधि की कुछ और तस्वीरें...