साल के 19वें हफ्ते में BARC रेंटिंग थोड़ा सा चौंकाने वाली हैं क्योंकि इस बार एक रियलिटी शो दे सकता है टॉप के सीरियल्स को कड़ी टक्कर. यहां देखें टॉप फाइव टीवी शो में किसने बनाई अपनी जगह और कौन हुआ इस लिस्ट से बेघर...
2/6
नहीं कम हुआ है दर्शकों का प्यार छोटे पर्दे के लोकप्रिय सीरियल 'साथ निभाना साथिया' इस बार पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. इस शो में अहम का किरदार निभा रहे टीवी एक्टर मोहम्मद नाजिम इसे जल्द अलविदा कहने जा रहे हैं. खबर है कि नाजिम अब बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे.
3/6
कलर्स के पर छाया इंडियाज गॉट टैलेंट
आजकल टीवी रिएल्टी शो के भरमार है. उसके बावजूद भी दर्शक इंडियाज गॉट टैलेंट को खूब पसंद कर रहे हैं. इस हफ्ते की बार्क रेटिंग में टॉप 5 में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' ने जगह बना ली है.
Advertisement
4/6
डटा हुआ है कुमकुम भाग्य
जीटीवी का सीरियल 'कुमकुम भाग्य' अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. सीरियल की कहानी में लगातार मिर्च-मसाला जोड़ा जाता रहा है जिसकी वजह से दर्शकों के बीच इस शो का क्रेज कम नहीं हो रहा है.
5/6
दर्शकों को भा रही हैं ये मोहब्बतें
स्टार प्लस सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें ' ने टॉप की रेटिंग में दूसरे नंबर पर जगह बनाई. इस सीरियल में चल रहा प्यार और नफरत का खेल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. पिछले कुछ एपिसोड में रमन-इशिता और इशिता से उनके परिवार की मुलाकात दिखाई जा चुकी है. अब आगे देखना होगा दर्शकों की कितनी मोहब्बत बरसेगी.
6/6
नागिनों का रहा बोलबाला
टीवी की दुनिया में सभी 'इच्छाधारी नागिनों' के आगे झुकते नजर आ रहे है. दरअसल, टीवी सीरियल 'नागिन' की टीआरपी ने एक बार फिर सभी को पीछे छोड़ दिया है. ये सीरियल दर्शकों को अपनी तरफ खींच कर पहला स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा है.