बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का विवादों भरा रिश्ता रहा है. 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड बॉलीवुड को काफी डॉमिनेट करने की कोशिश करता था और उस दौर के कई सितारे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम संग नजर आए थे. हाल ही में सोनम कपूर ने भी एक ऐसी ही तस्वीर पर रिएक्ट किया जिसमें उनके पिता अनिल कपूर दाऊद के साथ नजर आए थे. जानते हैं ऐसे ही मौके जब अंडरवर्ल्ड के सदस्यों को बॉलीवुड के सितारों के साथ देखा गया था.
राज कपूर के साथ फिल्म राम तेरी गंगा मैली में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मंदाकिनी ने कुछ फिल्मों के बाद दाऊद का हाथ थामा था. कई ऐसी अफवाहें भी हैं कि मंदाकिनी के बॉलीवुड करियर को दाऊद का काफी समर्थन था.
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अनिल कपूर और दाऊद इब्राहिम की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर पर सोनम से जब जवाब मांगा गया तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कहा था कि अनिल कपूर, राज कपूर और कृष्णा कपूर 1990 में शारजाह गए थे क्रिकेट मैच के लिए. किसी ने वहां उनकी तस्वीर क्लिक कर ली थी जबकि उन्हें तो पता भी नहीं था कि उनके साथ कौन-कौन खड़ा है. दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अनिल कपूर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ नजर आए थे.
दाऊद इब्राहिम और सलमान खान की ये तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. ये भी खबरें हैं कि सलमान खान की फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था. इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आए थे.
इस तस्वीर में स्वर्गीय एक्टर, राजनेता और संजय दत्त के पिता सुनील दत्त पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान के साथ देखे जा सकते हैं.
हालांकि बॉलीवुड प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने कहा था कि दाऊद से बॉलीवुड के एक्टर्स इसलिए दोस्ती करते थे, ताकि उन पर कभी कोई आंच ना आए. अबू सलेम ने जरूर बॉलीवुड में डराने-धमकाने का काम किया था. दाऊद या अंडरवर्ल्ड के पैसे बॉलीवुड की फिल्मों में सीधे तौर पर नहीं लगते थे बल्कि वे पैसे फिल्मों में लगवाते थे. फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सितारे दाऊद के करीब इसलिए भी हो रहे थे, क्योंकि वे अपनी सुरक्षा चाहते थे. कुछ निर्माता दाऊद की मांगों को पूरा करते थे, क्योंकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करते समय किसी तरह की कोई दखल नहीं चाहिए थी. हालांकि साल 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट्स के बाद बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के रिश्तों में जबरदस्त खटास आ गई थी.
संजय दत्त ने अपने एक बयान में मुंबई पुलिस को बताया था कि मशहूर एक्टर फिरोज खान ही वो इंसान थे जिन्होंने दत्त को दुबई में दाऊद इब्राहिम के साथ एक पार्टी में इंट्रोड्यूस कराया था.