टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह सोमवार को बिग बॉस से बाहर हुए. विशाल ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. उनकी जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. विशाल का कहना है कि उन्हें टॉप-5 में शामिल ना होने का दुख है.
शो से निकलने के बाद विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया को इंटरव्यू दिए. आज तक से खास बातचीत में विशाल से पूछा गया कि वे किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं?
जवाब में विशाल आदित्य सिंह ने आसिम रियाज का नाम लिया. विशाल का कहना है कि वे आसिम के अलावा किसी और कंटेस्टेंट को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ नहीं देख पा रहे हैं.
विशाल काफी कॉन्फिडेंट हैं कि आसिम रियाज ही बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जीतेंगे. विशाल आदित्य सिंह ने आसिम के गेम प्लान की तारीफ भी की है.
विशाल ने कहा- आसिम घर में अच्छा गेम खेल रहे हैं. वे फ्रंट फुट पर खेलते हैं. आसिम विनर बनने के स्ट्रॉन्ग दावेदार हैं. वे घर में अकेले सभी से लड़ रहे हैं.
विशाल का कहना है कि आसिम रियाज गेम में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को बराबर की टक्कर दे रहे हैं. विशाल आसिम के गेम से काफी इंप्रेस हैं.
जब विशाल से मधुरिमा तुली से पैचअप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. बकौल विशाल- मेरे और मधुरिमा के बीच सब खत्म हो गया है. पैचअप का सवाल ही पैदा नहीं होता.
विशाल ने ये भी कहा कि वे मधुरिमा से मिलना तक नहीं चाहते हैं और ना ही उनसे कोई बात करना चाहते हैं. बता दें, बिग बॉस हाउस में मधुरिमा-विशाल के बीच जबरदस्त झगड़े हुए थे.
मधुरिमा ने विशाल को चप्पल से मारा था. इसके अलावा गुस्से में मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से भी पीटा था. इस हरकत के लिए मधुरिमा को सलमान खान से डांट पड़ी थी.
वीकेंड का वार में सलमान खान ने मधुरिमा को घर से बाहर निकाला था. बेघर होने के बाद मधुरिमा ने आरोप लगाया था कि रिलेशनशिप में रहते हुए विशाल ने भी उन्हें पीटा था. लेकिन वे प्यार में थीं इसलिए कभी रिएक्ट नहीं किया.
PHOTOS: INSTAGRAM