अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लायड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद बवाल मच गया है. कई शहरों में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. हालात ये हो गये हैं कि व्हाइट हाउस के पास विरोध प्रदर्शन करने वालों का जमावड़ा लग गया है. भारत में भी प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और अथिया शेट्टी जैसे कई स्टार्स ने नस्लभेद के खिलाफ अपनी आवाज मुखर की है. हालांकि खुद बॉलीवुड के कई सितारों को अलग-अलग मौकों पर नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है.
शाहरुख खान को एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया है. उन्हें साल 2009, 2012 और 2016 में अमेरिका के एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया. शाहरुख ने साल 2016 में फ्रस्ट्रेशन में आकर ट्विटर पर एक पोस्ट भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया के जैसे हालात हैं, मैं सिक्योरिटी और सुरक्षा की कद्र करता हूं लेकिन अमेरिकी इमीग्रेशन में हर बार डिटेन होना काफी फ्रस्ट्रेट करने वाला अनुभव है.
प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और वे बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने आपको स्थापित कर चुकी हैं. हालांकि प्रियंका को भी नस्लभेद का शिकार होना पड़ा है. प्रियंका अपने एक इंटरव्यू में खुलासा कर चुकी हैं कि अमेरिका में उन्हें स्कूल के दिनों में उनके सांवले रंग की वजह से लोग ब्राउनी कहकर चिढ़ाते थे. प्रियंका ने ये भी कहा था कि उन्हें रंगभेद के चलते एक हॉलीवुड फिल्म भी गंवानी पड़ी थी.
ऋचा चड्ढा ने भी कुछ समय पहले दावा किया था कि उन्हें नस्लभेदी व्यवहार का सामना करना पड़ा था. ऋचा उस समय जॉर्जिया में थीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'एक अधिकारी ने मेरा पासपोर्ट दो बार डेस्क पर पटका. वो चिल्लाई और मुझे जल्दी जाने को कहा था. ये बेहद दुखदायी है कि जब आप किसी शहर या देश को छोड़ रहे होते हैं तो ये वो लोग होते हैं जो आपको आखिरी बार मिलते हैं.'
साल 2002 में आमिर खान को अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया था. इसकी वजह उनके नाम के पीछे खान लगा होना था. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर की इस दौरान काफी गहन जांच-पड़ताल की गई थी.
सोनम कपूर भले ही प्रीविलेज्ड बैकग्राउंड से आती हों लेकिन उन्होंने एक इवेंट में नस्लभेद को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि जब आप किसी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो लोग आपको आपके रंग से जज करते हैं और वे कलर देखकर ही फैसला कर लेते हैं कि हमारे माता-पिता रुढ़िवादी हैं.
शिल्पा शेट्टी को अमेरिकी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर में रंगभेद का सामना करना पड़ा था. 2008 में बिग ब्रदर के दौरान जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी का आपत्तिजनक शब्द कह कर मजाक उड़ाया था. जिसके चलते काफी हंगामा भी हुआ था. हालांकि शिल्पा शेट्टी उस शो की विजेता बनने में कामयाब रही थीं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई एयरपोर्ट पर भी शिल्पा के साथ नस्लभेदी व्यवहार हुआ था जिसको लेकर शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने करियर की शुरुआत में अपने लुक्स और कलर के चलते रोल्स मिलने में काफी परेशानी होती थी. नवाजुद्दीन कह भी चुके हैं कि एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग और प्रोफेशनल एक्टर होने के बाद भी उन्हें अपने रंग के चलते कई रोल्स से हाथ धोना पड़ा था.