लॉकडाउन जहां कई लोगों के लिए बुरे सपने जैसा है, वहीं कुछ कपल्स के लिए यह उनका बेस्ट टाइम भी है. इस लॉकडाउन में बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कई सेलेब्स पैरेंट्स बने या बनने वाले हैं. कुछ ने अपने घर नए मेहमान का स्वागत किया तो वहीं कुछ ने लॉकडाउन में पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की है. हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी मंगेतर नताशा स्टानोविक ने फैंस संग नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी साझा की.
सुमीत व्यास-एकता कौल टीवी सेलेब सुमीत व्यास और एकता कौल ने 5 अप्रैल
को इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की था. प्रेग्नेंसी
की खबर देने के बाद एकता ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें सोशल
मीडिया पर शेयर भी की. दोनों बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. पिछले
महीने सुमीत व्यास और एकता कौल ने वर्चुअल तरीके से गोदभराई सेलिब्रेशन किया था.
डिंपी गांगुली-रोहित रॉय
राहुल महाजन की एक्स-वाइफ डिंपी गांगुली ने 12 अप्रैल को अपने बच्चे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी थी. डिंपी ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के पैरों की फोटो साझा करते हुए बताया कि उनके घर में नया मेहमान आया है. यह डिंपी और उनके पति रोहित रॉय का दूसरा बच्चा है. उनकी एक बेटी भी है.
स्मृति खन्ना-गौतम गुप्ता
मेरी आशिकी तुमसे ही फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. पैरेंट्स बनने के बाद स्मृति और उनके पति गौतम गुप्ता ने हॉस्पिटल से फोटो भी शेयर की थी. इस कपल की शादी 2017 में हुई थी.
हार्दिक पंड्या-नताशा स्टानोविक 31 मई को हार्दिक पंड्या
और नताशा स्टानोविक ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस संग इस खुशखबरी
को साझा किया था. नताशा द्वारा शेयर किए गए फोटो में उनका बेबी बंप नजर
आया. तस्वीर में हार्दिक ने उनके बेली पर हाथ रखते हुए प्रेग्नेंसी
का हिंट दिया. बता दें हार्दिक और नताशा ने इसी साल न्यू ईयर पर सगाई
की थी. उन्होंने दुबई से इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर कर सबको चौंका दिया था.
रुसलान मुमताज-निराली
एक्टर रुसलान मुमताज ने लॉकडाउन के बीच 26 मार्च को अपने घर पर नए मेहमान का स्वागत किया. उनकी पत्नी निराली ने बेटे को जन्म दिया. रुसलान ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से फोटो साझा कर यह खबर फैंस को दी थी. उन्होंने उस वक्त लिखा था कि वे अपने बच्चे की फोटो 3-4 महीने तक अपलोड नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर उन्हें लगा कि यही वह खबर है जो इस समय उनके फैंस का दिन बना सकती है.
दीया चोपड़ा-रिची मेहता मन की आवाज प्रतिज्ञा फेम दीया चोपड़ा और उनके पति रिची मेहता भी दूसरी बार पैरेंट्स बने. दीया ने डिलीवरी के बाद 14 अप्रैल को अपने बेटे के पैरों की क्यूट फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी.
Photos: Instagram