scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स

10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 1/10
साल 2020 की शुरुआत होने जा रही है और इसी के साथ एक दशक खत्म होने जा रहा है. ये एक दशक बॉलीवुड का सबसे प्रयोगधर्मी और दिलचस्प दशक भी कहा जा सकता है क्योंकि ना केवल इस दशक में बने बनाए फॉर्मूले टूटे बल्कि कंटेंट इज किंग जैसी चीजों के चलते बॉलीवुड स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट को तवज्जो देने लगा. नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम के दौर में दर्शकों की उम्मीदें भी फिल्मों से बढ़ने लगी और स्टार के कंधे पर फिल्म को सफल कराने वाला दौर खत्म होने लगा. इसी दशक में खान तिकड़ी से इतर यंग और टैलेंटेड सितारों का ऐसा जखीरा आया जिन्होंने इस दशक में ही करियर शुरु किया और इस दशक को अपने नाम भी कर लिया. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जो पिछले 10 सालों के अंदर ही सुपरस्टार बन बैठे.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 2/10
विक्की कौशल ने साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में अस्टिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी. इसके अगले साल उन्होंने फिल्म लव शव ते चिकन खुराना में छोटा सा रोल किया था. हालांकि साल 2015 में आई फिल्म मसान के साथ उन्होंने अपने करियर की बतौर हीरो शुरुआत की थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी. इसके बाद आलिया भट्ट के साथ राजी और रणबीर कपूर के साथ संजू जैसी फिल्में करने के बाद उन्होंने उरी से ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी और वे कुछ ही सालों में बॉलीवुड के भरोसेमंद एक्टर बन चुके हैं.

10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 3/10
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी. एमटीवी रोडीज का सेकेंड सीजन जीतने वाले आयुष्मान ने अपनी हर फिल्म के साथ प्रयोग किए हैं. उनकी पहली ही फिल्म स्पर्म डोनेशन पर आधारित थी. ये आयुष्मान की डेरिंग ही थी कि वे लगातार मनोरंजक स्क्रिप्ट्स के साथ ही साथ सोशल मैसेज वाली फिल्मों पर काम करते रहे और इस समय लगातार 8 हिट फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड के सबसे नायाब यंग सुपरस्टार बने हुए हैं.
Advertisement
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 4/10
करण जौहर के साथ फिल्म माई नेम इज खान में अस्टिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके वरुण धवन ने करण जौहर की ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर से साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वरुण ना केवल कई कमर्शियल हिट फिल्में दे चुके हैं बल्कि उन्होंने बदलापुर और अक्टूबर जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी की रेंज को भी प्रदर्शित किया है और उन्होंने अपनी फिल्मों से साबित किया है कि वे मास फिल्मों के साथ  क्लासी फिल्मों में भी फिट बैठ सकते हैं.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 5/10
आलिया भट्ट ने भी वरुण धवन के साथ साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ दि इयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी ये फिल्म औसतन साबित हुई लेकिन इसके बाद आलिया ने लगातार अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता. फिल्म हाइवे, उड़ता पंजाब, राजी, डियर जिंदगी और गली बॉय जैसी कई फिल्में हैं जिनमें आलिया की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई और वे यंग जनरेशन की सबसे बड़ी स्टार के तौर पर उभरी हैं.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 6/10
राजकुमार राव ने अपने करियर की शुरुआत दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी से की थी. एक धीमी शुरुआत के बाद वे धीरे-धीरे अपनी टॉप फॉर्म में आते चले गए और फिल्म न्यूटन के नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद राजकुमार राव भरोसेमंद एक्टर्स में शुमार होने लगे. उनकी सोलो फिल्में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने लगीं और उन्होंने नॉन कर्मशियल फिल्में मसलन ट्रैप्ड, सिटीलाइट्स, ओमेर्टा, शाहिद में भी उतनी ही शिद्दत से काम किया जितना वे बरेली की बर्फी, स्त्री और मेड इन चाइना जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहे.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 7/10
साल 2010 में फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर रणवीर सिंह इस दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए हैं. वे पद्मावत, गली बॉय, बाजीराव मस्तानी जैसी कई फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं साथ ही अपने क्रेजी ड्रेसिंग सेंस से भी उन्होंने फैंस का दिल जीता है. खान तिकड़ी के दबदबे को भी खत्म करने में रणवीर सिंह का काफी बड़ा योगदान रहा है और रणवीर अपने बाद विक्की कौशल, आयुष्मान जैसे कई सितारों को ये हौसला देने में कामयाब रहे हैं कि इंडस्ट्री में लगन और मेहनत के सहारे सुपरस्टारडम को हासिल किया जा सकता है.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 8/10
यामी गौतम ने भी आयुष्मान खुराना के साथ साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके लिए इसके बाद के कुछ साल संघर्ष से भरे साबित हुए हालांकि यामी पिछले कुछ समय से अपनी ब्रैंड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा करने में कामयाब रही हैं और बाला, उरी जैसी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन्स में अपना नाम शुमार करा चुकी हैं.
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 9/10
कृति सेनन ने फिल्म हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वे पिछले कुछ समय से अपनी सीनियर एक्ट्रेस को लगातार टक्कर देने में कामयाब रही हैं. वे पिछले दो सालों में बरेली की बर्फी, हाउसफुल 4 और लुकाछिपी जैसी सुपरहिट फिल्में देने में सफल रही हैं और इंडस्ट्री में लगातार अपने रुतबे को बढ़ा रही हैं.
Advertisement
10 साल से भी कम समय में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स बने ये एक्टर्स
  • 10/10
साल 2014 में फिल्म फगली से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कियारा आडवाणी ने सबसे पहले फिल्म एम एस धोनी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. इसके बाद उन्हें लस्ट स्टोरीज के अपने रोल से भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई हालांकि फिल्म कबीर सिंह के साथ ही वे इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम करने में सफल रहीं. दरअसल कबीर सिंह ने लगभग 300 करोड़ की कमाई की और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई. कियारा किसी भी टॉप स्टार की तरह ही कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement