बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान 25 दिसंबर को कपूर परिवार के क्रिसमस सेलिब्रेशन में शरीक होने पहुंचे. उनके साथ उनके बेटे तैमूर अली खान भी मौजूद थे. ऐसा कम ही होता है जब सैफ करीना और तैमूर तीनों एक साथ नजर आएं. तैमूर को सैफ ने अपनी गोद में ले रखा था और वह काफी क्यूट लग रहे थे.
करीना कपूर खान ने भूरे रंग का आउटफिट पहन रखा था जिस पर पोल्का डोट्स थे. उन्होंने लाइट मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लगाई हुई थी.
इस पूरे गेटअप के साथ करीना कपूर खान ने काले रंग के सनग्लासेज लगाए हुए थे जो उन पर काफी सूट कर रहे थे.
सैफ अली खान ने बेटे तैमूर को गोद में उठा रखा था और तैमूर एक बार फिर से चुलबुले अंदाज में नजर आए. उन्होंने सफेद स्वेटर और ब्लू जींस पहनी हुई थी.
बात करें सैफ अली खान के लुक की तो सैफ ने छोटे चेक्स वाली हल्की नीली शर्ट और ब्लैक रंग की पैंट पहनी हुई थी. ब्राउन फॉर्मल शूज के साथ वह काफी कूल लग रहे थे.
इस लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए सैफ ने भी ब्लैक सनग्लासेज लगाए हुए थे. तीनों को साथ इस मौके पर देखना काफी दिलचस्प था.
करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. करीना इन दिनों फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं.
करीना और अक्षय कुमार के अलावा फिल्म गुड न्यूज में कियारा आडवानी और दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है.
(Image Source: Instagram)