फराह खान, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बमन ईरानी, विवान शाह
फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रमोशन करने 21 अक्टूबर को इंडिया टुडे
मीडियाप्लेक्स, नोएडा पहुंचे.
दीपिका-शाहरुख की केमिस्ट्री को एक बार फिर दर्शक 24 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.
पूरी टीम ने फिल्म के बारे में बताया और खूब मस्ती भी की.
सभी ने मस्तीभरे अंदाज में फिल्म का प्रमोशन किया.
बमन ईरानी ने भी दर्शकों को हंसाया.
शाहरुख ने अपने खास अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया.
शाहरुख खान और कोयल पुरी रिंचेट ने मंच पर अपने साथ दीपिका पादुकोण को भी बुलाया और फिल्म के अनुभव शेयर करने के लिए कहा.
फिल्म में दीपिका पादुकोण बार डांसर मोहिनी जोशी की भूमिका में नजर आएंगी.
प्रमोशन के दौरान ठहाके लगाते दीपिका पादुकोण और सोनू सूद.
कैमरे को पोज देतीं दीपिका पादुकोण.
प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान से बातचीत करतीं दीपिका पादुकोण.
सोनू सूद के साथ प्रमोशन के दौरान दीपिका.
फिल्म 6 लूजर्स की कहानी है जो कि एक डांस कॉम्पीटीशन में भाग लेते हैं.
इवेंट के दौरान शाहरुख खान किसी बात पर हंसते हुए.