बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने फिल्मों में तो अपना डेब्यू कर लिया है, मगर पहली बार वे किसी बड़े अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस करने जा रही हैं. इस बात को लेकर वे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे पिंक
ड्रेस में काफी बोल्ड नजर आ रही हैं और. तारा ने पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट
पहनी हुई है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- कल यानी 28 मार्च को शाम 7:30 पर
ZeeCineAwards2020 में अपनी पहली परफॉर्मेंस को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.
मैं इंतजार नहीं कर सकती.
बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपनी डेब्यू फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई थीं.
एक्ट्रेस की पिछली फिल्म मरजावां थी, जिसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आई थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में असफल रही थी.
तारा सुतारिया की हालिया पोस्ट से तो ये साफ जाहिर हो रहा है कि वे इस अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए कितनी ज्यादा उत्साहित हैं.
बहुत कम लोगों को इस बात का अंदाजा होगा कि एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बढ़िया सिंगर भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक तारा जल्द ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग भी कर सकती हैं.