जैसे-जैसे लॉकडाउन में ढील दी जा रही है धीरे-धीरे लोग बाहर निकलना शुरू कर रहे हैं. लोग काफी समय से अपने-अपने घरों में कैद थे और अब वे घर से बाहर निकल घूमने के लिए निकल रहे हैं. बॉलीवुड के नन्हें नवाब तैमूर अली खान ने भी लॉकडाउन में ढील मिलते ही घर से बाहर कदम रख लिया है.
तैमूर की कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे घर से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. वे हमेशा की तरह कैमरे की तरफ देखते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपने पापा सैफ अली खान का हाथ थामा हुआ है. केजुअल लुक में तैमूर मासूम नजर आ रहे हैं. सैफ अली खान सफेद कुर्ता-पायजामा पहने नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा करीना कपूर खान भी पिता-पुत्र के साथ शाम को सैर करने के लिए निकली हैं. करीना प्रिंटेड सिंगल पीस में नजर आ रही हैं.
लॉकडाउन में ढील मिलते ही सैफ और करीना तैमूर को शैर कराने के लिए मरीन ड्राइव पहुंच गए. रविवार के दिन फैमिली ने यहां टाइम पास किया और काफी समय बाद बाहर के खुले वातावरण को एंजॉय किया.
बता दें कि करीना कपूर खान जबसे इंस्टाग्राम पर आई हैं नन्हें तैमूर की क्यूट और रेयर फोटोज शेयर करती रहती हैं. प्रशंसक भी तैमूर की इन फोटोज को खूब पसंद करते हैं.