scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा

जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 1/7
रामानंद सागर की रामायण को तीन दशक से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन आज भी उसका अनुभव उतना ही अनोखा और अलौकिक लगता है. आज भी दर्शक इस सीरियल को उसी आस्था के साथ देखते हैं जैसे उस जमाने में देखा करते थे. इसका सबसे बड़ा कारण है रामानंद सागर और उनकी वो बेहतरीन क्लास जो और किसी में कभी नहीं देखी गई.
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 2/7
रामायण को बनाने में रामानंद सागर ने ऐसी मेहनत और तैयारी की थी जिसकी कोई शायद सपने में भी कल्पना ना करे. उन्होंने कलाकार को चुनने से लेकर हर सीन की शूटिंग तक, सभी बातों का काफी ध्यान रखा था. इसी की वजह से रामायण जैसा मास्टरपीस बनकर तैयार हुआ.
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 3/7
रामानंद सागर ने कई साल पहले आजतक को बताया था कि उनके सीरियल को लेकर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी. रामानंद सागर ने कहा था- मुझे रामायण बनने से पहले ही ज्योतिषी ने कहा था, तुम्हारा काम 100 सालों तक याद रखा जाएगा.
Advertisement
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 4/7
अब ज्योतिषी की वो भविष्यवाणी तो एकदम सटीक साबित हुई क्योंकि अभी तक इस सीरियल को आए सिर्फ तीन दशक से कुछ ज्यादा का समय बीता है, लेकिन शो को लेकर जैसा प्यार देखने को मिलता है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि रामानंद सागर की रामायण आने वाली और भी कई पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी.
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 5/7
इंटरव्यू में रामानंद सागर ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें राम के किरदार पर खासा मेहनत करनी पड़ी. उनके मुताबिक शूटिंग शुरू होने से 20 दिन पहले तक सिर्फ अरुण गोविल को हंसने की प्रैक्टिस करवाई गई. रामानंद सागर चाहते थे कि अरुण गोविल एक ऐसी मुस्कान चेहरे पर लेकर आए जिसे देख लोगों को शांति का एहसास हो.
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 6/7
रामायण की जबरदस्त लोकप्रियता को लेकर भी रामानंद सागर ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. आजतक को दिए इंटरव्यू में रामानंद सागर ने बताया था कि उस वक्त के राष्ट्रपति उनके दोस्त थे. ऐसे में राष्ट्रपति ने उन्हें बताया था कि उन्होंने गलती से एक अमेरिकी राजदूत को उनसे मिलने का गलत समय दे दिया है. ऐसा करने के चलते वो राजदूत भारत पहुंच भी गए और राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा भी जाहिर की. लेकिन तब सिर्फ रामायण देखने की वजह से उन्होंने उस राजदूत से मिलने से इंकार कर दिया और इंतजार करने के लिए कहा.
जब ज्योतिषी ने रामानंद से कहा, रामायण को 100 सालों तक याद रखा जाएगा
  • 7/7
इस लॉकडाउन में भी रामायण को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. टीआरपी के मामले में रामानंद सागर की रामायण ने कई ऐसे रिकॉर्ड कायम किए हैं जिसे तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा.



Advertisement
Advertisement