तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर चर्चा में रहता है. शो को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में खबरें आई कि शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी कैमियो सीन के लिए एंट्री ले सकती हैं.
मालूम हो कि दिशा शो से लंबे समय से गायब हैं. दरअसल, दिशा मैटरनिटी लीव पर गई थी, जिसके बाद वो शो में वापस नहीं आईं. एक बार बस एक एपिसोड के लिए उन्होंने शूट किया था. अब फिर से एक्ट्रेस के छोटे से सीन के लिए दिखने की खबरें हैं.
वहीं शो के हाल ही एपिसोड में एक्ट्रेस नवीना बोले को भी देखा गया था. वो एक मनोचिकित्सक सारा के किरदार में नजर आ आई थी. इससे पहले भी नवीना शो में एक फिटनेस ट्रेनर के तौर पर नजर आ चुकी हैं.
शो में बाघा का किरदार तन्मय निभा रहे हैं. उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि बाघा के रोल से पहले भी एक-दो बार तन्मय शो में नजर आ चुके हैं. वो कभी ऑटो ड्राइवर तो कभी टैक्सी ड्राइव के रोल में दिखे थे.
मालूम हो कि प्रिया शो में रीटा रिपोर्टर के रोल में नजर आ रही हैं. हालांकि, प्रिया शो में कभी-कभी ही नजर आती हैं. बता दें कि शो के शुरुआत में प्रिया रीटा रिपोर्टर के रोल में थीं. इसके बाद कई और स्टार्स इस रोल में नजर आईं. खैर, फिलहाल प्रिया ही इस किरदार को निभा रही हैं.
शो में मिस्टर रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में गुरुचरण सिंह नजर आ रहे हैं. वो बीच में एक बार शो छोड़कर जा चुके हैं. लेकिन फैंस की डिमांड पर उन्हें फिर से शो में आना पड़ा. इन दिनों भी गुरुचरण सिंह के शो छोड़ने की खबरें हैं, हालांकि, अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं आया.
मालूम हो कि शो की शुरुआत में निर्मल सोनी डॉक्टर हाथी के रोल में थे. लेकिन फिर कवि कुमार आजाद ने उन्हें रिप्लेस किया. शो में कवि कुमार लंबे वक्त तक रहे. लेकिन साल 2018 में कवि का निधन हो गया. इसके बाद शो में फिर से निर्मल सोनी डॉक्टर हाथी के रोल में नजर आने लगे.