सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस के मैनेजर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर खुलासे किए हैं. उन्होने कहा- फर्स्ट टाइम जब रिया का बर्थडे था तब पूजा रखी गई थी. सुशांत सर ने ही पूजा रखी थी, शिव भगवान की मूर्ति थी उसकी स्थापना की थी. वो बहुत बड़ी मूर्ति थी. मुंबई से आई थी तो उसकी पूजा करे थे वो, और शाम को रिया का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ था.
बर्थडे पर रिया के मम्मी डैडी उसका भाई शोभित उसकी गर्लफ्रेंड आये थे. शाम को पार्टी थी ये 4 लोग आए थे, इसके अलावा हमारा स्टाफ था.
फरवरी में आखिरी बार सुशांत सर यहां आए थे. तब वो यहां अकेले आए थे. उनके साथ नीरज, कुक था केशव और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और एक और शख्स था. सुशांत की थोड़ी तबीयत खराब थी. तो रेस्ट किया थोड़ा बोटिंग की, यहां एन्जॉय करने के लिए आए थे.
फार्म हाउस के मैनेजर ने बताया कि लॉकडाउन के पहले सुशांत वहां फार्मिंग करने के लिए आने वाले थे. 2-3 महीने रुकने का प्लान था.
फिर 14-15 मार्च को जनता कर्फ्यू के 8-10 दिन पहले कुछ सामान का लिस्ट बनाकर दिया था. सुशांत ने फार्मिंग से जुड़ी वो सभी चीजें खरीदने को बोली थीं.
उनकी गाड़ी आई थी, राशन भरा हुआ था. 2-3 महीने के हिसाब से आ रहे थे तो पिकअप वैन यहां आई भी थी. उसके बाद उनका कैंसिल हो गया तो सारा सामान रिटर्न हो गया यहां से.
मैनेजर ने बताया कि सुशांत जब आते थे तो रिया भी उनके साथ में आती थीं. लेकिन रिया की फैमली ज्यादा नहीं आई. वो बस 3 -4. बार फार्महाउस में आई थी.
हाल फिलहाल के सुशांत के सुसाइड के बाद उनकी सुशांत की बहन, उनके जीजा और दोस्त महेश आये थे. मुम्बई पुलिस के साथ जांच के लिए, बहन सुशांत का सारा सामान लेकर गई थी.