scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती

मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 1/7
फिल्म कबाली में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस धंसिका को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम जलील किया गया. उन्हें इस कदर बेइज्जत किया गया कि वो रो पडीं. दरअसल, उनकी गलती सिर्फ यह थी कि वो नाम लेने से चूक गई थीं.
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 2/7
मामला थ्रि‍लर तमिल फिल्म ‘बिझीथिरू’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का है. धंसिका फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ मौजूद थीं. इसी दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-स्टार्स और क्रू का धन्यावाद किया. लेकिन वह अपने थैंक्स मैसेज में टी रा‍जेंद्र का नाम बोलना भूल गईं. सिंगर और म्यूजिक कंपोजर टी राजेंद्र वहां मौजूद थे. वह इतना भड़क गए कि धंसिका को 'मर्यादा' पर लेक्चर देने लगे.
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 3/7
यहां तक कि धंसिका ने टी राजेंद्र के पांव छू कर अपनी गलती की माफी मांगी और कहा कि वह उनकी दिल से इज्जत करती हैं. चूक से उनका नाम बोलना भूल गईं थीं. धंसिका ने बार-बार उनसे माफी मांगी, लेकिन टी राजेंद्र यही कहते रहे कि उन्हें ये भी नहीं पता की किसी को सम्मान कैसे दिया जाता है?... हद तो तब हो गई जब टी राजेंद्र ने मर्यादा पर लेक्चर देते हुए धंसिका के कपड़ों तक पर कमेंट कर दिया. उन्हें साड़ी नहीं पहनकर आने के लिए भी टी रार्जेंद्र ने सरेआम खरी खोटी सुनाई.
Advertisement
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 4/7
टी राजेंद्र का धंसिका को लेकर गुस्सा जैसे थम ही नहीं रहा था, वह लगातार एक्ट्रेस को लताड़ते जा रहे थे. ये देखकर धंसिका खुद को संभाल नहीं पाई और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 5/7
सबसे हैरानी की बात ये थी कि किसी एक्ट्रेस के साथ भरी मीडिया के सामने इस कदर पेश आने पर वहां मौजूद फिल्म से जुड़े एक शख्स ने भी टी राजेंद्र को रोका नहींऔर ना ही किसी ने उन्हें चुप करने को कहा. बल्कि इस वाकये के जारी वीडियो में देखें तो जब टी राजेंद्र धंसिका का मजाक बना रहे थे तो फि‍ल्म की बाकी कास्ट इस माखौल पर मुस्कुरा रही थी.
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 6/7
धंसिका साल 206 में रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' में उनकी बेटी के किरदार में नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए धंसिका को बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले वह साल 2009 में फिल्म पेरणमी, साल 2012 में अरवान और साल 2013 में तमिल फिल्म परदेसी में दिखीं. धंसिका मूल रूप से तमिननाडु की रहने वाली है. उनका एक्टर बनने का सपना कभी नहीं रहा. वह बहुत अच्छी फुटबॉल खि‍लाड़ी हैं. धंसिका एक एथलीट बनना चाहती थीं लेकिन एक दफा फिल्म पेरणमी के डायरेक्टर जनंथन की नजर धंसिका पर पड़ी और वह धंसिका के लुक्स से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने धंसिका को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया. इसके बाद धंसिका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक शानदार फिल्मों में काम किया.
मर्यादा के नाम ड्रेस पर कमेंट से रो पड़ी रजनीकांत की 'बेटी', ये थी गलती
  • 7/7
हालांकि अब इस मामले को देखते हुए टॉलीवुड फैन्स और कई एक्टर्स धंसिका के सपोर्ट में उतर आए हैं. जिसके चलते धंसिका ने अपने फैन्स के इस कदम के लिए ट्विटर पर उनका शुक्रि‍या अदा भी किया है.
Advertisement
Advertisement