scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू

यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 1/6
श्रीदेवी के निधन को 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. सारी दुनिया उन्हें अपने तरीके से याद कर रही है. ताजा खबरों के मुताबिक अब स्विट्जरलैंड सरकार  महान अभिनेत्री को सम्मानित करने का प्लान बना रही है.
यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 2/6
श्रीदेवी ने यश चोपड़ा की फिल्म चांदनी के गानों के कई सीन्स की शूटिंग यहीं पर की थी. बता दें कि साल 2016 में यश चोपड़ा की प्रतिमा इंटरलेकन में लगाई गई थी. फिल्म के गानों से स्विट्जरलैंड टूरिज्म को भी काफी फायदा हुआ था.
यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 3/6
अब श्रीदेवी की भी प्रतिमा लगाने की बात चल रही है. वैसे सबसे पहले इसकी शुरुआत राज कपूर से हुई थी. 1964 की फिल्म संगम के कुछ भाग यहां शूट किए गए थे. इसके बाद 1967 में एन इवनिंग इन पेरिस की शूटिंग भी यहीं हुई थी.
Advertisement
यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 4/6
यही नहीं साल 2011 में इंटरलेकन की सरकार ने हॉनरेरी एंबेसडर ऑफ इंटरलेकन की उपाधि से भी नवाजा था. साथ ही एक ट्रेन का नाम भी यश चोपड़ा की आखरी फिल्म जब तक है जान पर रखा था.
यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 5/6
यश चोपड़ा को इस जगह से बेहद प्यार था और वे इस खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते थे. उनकी कई सारी फिल्में इनमें शामिल है.
यहां हुई थी चांदनी की शूटिंग, अब लगेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू
  • 6/6
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि Lauenensee में एक लेक है जिसे यश चोपड़ा लेक के नाम से जाना जाता है. यश चोपड़ा को ये लेक बहुत पसंद थी.
Advertisement
Advertisement