सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उनके घर में अन्य कुछ लोगों के साथ उनका बेहद करीबी और प्यारा लेब्रा डॉग फज भी मौजूद था. जहां सभी को सुशांत के जाने के बाद उनकी कमी खल रही है वहीं फज उनमें से है जिसे बोलकर समझाया नहीं जा सकता कि अब सुशांत कभी वापस नहीं आएंगे.
जिस समय सुशांत ने अपनी मौत हुई, उस समय फज नीचे के कमरे में था. सुशांत की मौत के बाद से ही फज बेहद उदास हो गया है. सुशांत के जाने के कुछ दिन बाद फज का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो पूरे घर में सुशांत को ढूढ़ रहा था और उनके ना मिलने पर रो रहा था.
मुंबई के घर में ज्यादातर समय सुशांत की तस्वीर के सामने बैठा रहने की वजह से सुशांत की बहन फज को अपने घर ले गई थीं. अब फज फरीदाबाद में सुशांत की बहन रानी के घर पर है. वहीं पर सुशांत राजपूत की गाड़ी रेंज रोवर भी खड़ी हुई है.
जब भी सुशांत की गाड़ी की खिड़की खुलती है या कोई गाड़ी को साफ करने जाता है, उसी वक्त फज दौड़ कर गाड़ी के पास पहुंच जाता है. सुशांत राजपूत की बहन रानी उसका ख्याल रख रही हैं.
हालांकि अक्सर रानी फज से ये सवाल करती रहती हैं कि उस दिन तूने सुशांत को क्यों नहीं बचाया. हो सकता था अगर सुशांत के पास फज उस समय होता तो शायद यह हादसा टल भी सकता था.
गौरतलब है सुशांत सिंह राजपूत को अपने डॉग फज से बहुत ज्यादा लगाव था. जब सुशांत नन्हें फज को घर लेकर आए थे उस समय फज की उम्र महज 20 से 25 दिन की थी. सुशांत ने ही बड़े प्यार से देखरेख करके फज को पाला था.
सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह ने गुरूवार को फज का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें फज दरवाजे की ओर ताकता नजर आ रहा है. मल्लिका ने बताया था कि फज आज भी सुशांत के आने का इंतजार कर रहा है.