सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है. ईडी के दफ्तर में रिया के साथ उनके भाई शोविक भी पहुंचे थे, जो अब दफ्तर से घर निकल गए हैं. यहां शोविक से भी पूछताछ की गई है.
ईडी के दफ्तर के बाहर से शोविक की फोटोज सामने आ गई हैं. यहां आप उन्हें मैरून टी-शर्ट और जींस पहले और मास्क लगाए, पुलिसवालों के साथ बाहर आते देख सकते हैं. 2 घंटे से ज्यादा वहां वक्त बिताने के बाद शोविक को जाने के लिए कहा गया.
रिया के पिता भी ED दफ्तर में मौजूद हैं. रिया से सीए और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी दफ्तर में मौजूद हैं. यहां रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने के आरोप को लेकर पूछताछ हो रही है. रिया पर ये आरोप सुशांत के पिता ने लगाए हैं.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की अच्छी दोस्ती थी. दोनों साथ में समय बिताया करते थे और पार्टी भी किया करते थे.
इसके अलावा शोविक, सुशांत और रिया की तीन कंपनियों से भी जुड़े थे. ये तीनों ही स्टार्ट-अप कंपनियां थीं. इसमें से एक विवड्राज रियलटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी स्थापना सितंबर 2019 में की गई थी. इसके अलावा फंट्र इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन नाम से भी एक कंपनी है. वहीं, Innsaei Ventures के नाम से पहली कंपनी मई 2018 में लॉन्च की गई थी.
सूत्रों के मुताबिक रिया और उनके भाई शोविक ने सितंबर 2019 से लेकर जनवरी 2020 के बीच 2 कंपनियां शुरू की थीं. कंपनी गठन से लेकर आज तक इन कंपनियों में पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ है. ईडी की टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन दोनों कंपनियों को शेल यानी छद्म कंपनी के मकसद से तो नहीं खोला गया था?
रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि उनकी और उनके परिवार की नजर सुशांत सिंह राजपूत के पैसों पर थी. इस आरोप को सुशांत के पिता के के सिंह ने अपनी बिहार पुलिस में दर्ज करवाई FIR में लगाया है.
मालूम हो कि रिया और उनका परिवार पिछले काफी दिनों से लापता था. हालांकि मुंबई पुलिस द्वारा बताया गया कि वो लापता नहीं है. बिहार पुलिस की जांच के वक्त रिया सामने नहीं आई थीं. ये मुंबई पुलिस को स्टेटमेंट दर्ज करवाने के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत जून 14, 2020 को मुंबई में हुई थी. उन्होंने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. मुंबई पुलिस सुशांत मामले में बॉलीवुड के स्टार्स, सुशांत के परिवार और प्रोफेशनल स्टाफ से पूछताछ कर रही थी.
हालांकि कुछ समय बाद उनके पिता के के सिंह ने बिहार पुलिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. FIR में के के सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाये थे, जिसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डालकर FIR को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की थी.
Photos: Yogen Shah