सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने ट्विटर अंकाउट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने फैंस के साथ एक सरप्राइज शेयर कर रहे हैं. वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ लाइव कमेंट्री के बारे में बताया था लेकिन वो कौन होगी? यह सरप्राइज था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और सुनील ग्रोवर की कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के लिए की गई कमेंट्री अब तक की सबसे फनी कंमेटरी में से एक थी. सुनील ग्रोवर के गुत्थी एक्ट से कई ज्यादा उनके और सनी लियोन की मस्ती ने अपने फैंस को हंसाने का कोई मौका नही छोड़ा.
लैला यानी सनी लियोन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी लाइव कमेंट्री के कुछ यादगार पल शेयर किए है और उनके इन्हीं पोस्ट को देख कर लग रहा है कि सनी ने बीती रात सुनील के साथ उनकी यह शाम कितनी मजेदार थी.
मैच के दौरान सुनील ने सनी लियोन को पंजाबी डांस गिद्दा सिखाने का वादा किया, अगर शाहरुख की टीम जीतती है तो और बदले में उन्होंने सनी को उन्हें बेबी डॉल गाने के स्टेपस सिखाने को भी कहा और केकेआर के मैच जीतने के बाद सुनील ने अपना वादा पूरा किया और एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सनी लियोन को पंजाबी गिद्दा सीखा रहे है.
इसी बीच सनी लियोन और सुनील ग्रोवर ने मीडियो कैमरो और अपने फैंस के लिए अलग अलग पोज में खूब सारी फोटोज भी क्लिक करवाई.
मैच की लाइव कमेंट्री के अलावा भी सनी और सुनील ग्रोवर अपनी ही मस्ती में डूबे हुए थे. दोनों जब भी मैच के दौरान बोर हुए बैट और बॉल के साथ क्रिकेट भी खेला.
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन के लिए पहली बार किसी मैच के लिए कमेंट्री करना वाकई उनके लिए आसान नही रहा होगा और वो भी हिंदी में कमेंट्री करना उनके लिए थोड़ा ज्यादा फनी रहा.
UC NEWS APP के लिए की गई सुनील ग्रोवर और सनी लियोन की इस लाइव कमेंट्रीने मैच देख रहे उनके फैंस के लिए डबल ट्रीट से कम नही था.
बता दें कि कपिल शर्मा से अलग होने के बाद यह एक्टर सुनील ग्रोवर का यह तीसरा लाइव प्रोग्राम था. कल शाम उनकी मस्ती देखकर उनके फैंस का इंतजार और बढ़ गया है कि आखिर वह टीवी पर कब आएंगे.