'द कपिल शर्मा शो' से अलग होने की खबराें के बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर एक बार फिर से टीवी पर नजर आने वाले है. सुनील ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है
सुनील ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहे हैं कि वो IPL सीजन 10 में कमेंट्री करेंगे.
सुनील ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि वह यूसी न्यूज ऐप पर 13 अप्रैल को लाइव कमेंट्री करते नजर आएंगे, और उनके साथ होंगी लैला और बेबी डॉल!
हालांकि इस वीडियो में सुनील ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन ‘लैला’ और ‘बेबी डॉल’कहकर उन्होंने इस बात की ओर साफ इशारा कर दिया है कि 13 अप्रैल को वो और सनी लियोन साथ में लाइव कमेंट्री करते सुनाई देंगे.
वीडियो के साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया है - "वह सबकी फेवरेट हैं, फैंस उन्हें बेबी डॉल कहते हैं. गेस कीजिए कौन मेरे साथ नजर आएगा.
बता दें कि 13 अप्रैल को शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच पहला मैच होना है.
इसी बीच सुनील ग्रोवर ने नई दिल्ली में एक लाइव शो और 'इंडियन आइडल' के फिनाले में रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के रूप में परफॉर्म किया था. दोनों ही शो उनके फैंस को काफी पसंद आए थे.
दोनों कलाकारों की लड़ाई की खबरें आने के बाद कपिल शर्मा ने फेसबुक पर इसको अपना घरेलू मामला बताया था और उन्होंने ट्विटर पर सुनील से माफी भी मांगी थी. हालांकि सुनील ने उनकी माफी के जवाब में उन्हें लोगों का सम्मान करने की नसीहत दी थी. लेकिन अब जब सुनील को सनी का साथ मिल गया है तो वो भला कपिल को भाव देंगे भी क्योंं!
बता दें कि पिछले महीने एक फ्लाइट में कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ बद्तमीजी की थी और उन पर हाथ भी उठाया था. इसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' से बॉयकॉट कर दिया है.