scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट

पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 1/6
बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में एंट्री कर चुकी सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर की जोड़ी इन दि‍नों अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से चर्चाओं में है. सनी ने डेनियल के साथ न्यूड फोटोशूट करवाया है.
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 2/6
सनी और डेनियल का ये फोटोशूट जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘पेटा’ यानी पीपल ऑफ द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल के लिए कराया गया है.
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 3/6
पेटा के कैंपेन के लिए करवाया गए इस शूट की तस्वीर को शेयर करते हुए डेनियल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, इंक नॉट मिंक, पेटा के लेटेस्ट कैंपेन के लिए मुझे और सनी को चुनने के लिए बहुत धन्यवाद और  कभी खत्म ना होने वाले इस मिशन की आवाज बनाने के लिए.

Advertisement
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 4/6
सनी और डेनि‍यल एक-दूसरे के इतने करीब हैं कि शादी के इतने सालों बाद भी उनका रोमांस का अंदाज एक नए कपल जैसा नजर आता है. सनी लियोन और डेनियल वेबर बिजनेस पार्टनर भी हैं. सनी और उनके पति डेनियल ने साल 2009 में सनलस्ट पिक्चर्स करके एक प्रोड्क्शन हाउस शुरू किया था. इसके अलावा भी ये कपल काफी बिजनेस में अपने हाथ आजमाता रहता है.
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 5/6
एक इंटरव्यू में डेनियल ने सनी के पोर्न स्टार होने के सवाल पर कहा था, 'इंडिया में एडल्ट फिल्म में काम करने को अच्छा नहीं माना जाता.  मगर मैं सनी से बहुत प्यार करता हूं.
पोर्न स्टार रहे पति के साथ सनी लियोनी ने कराया न्यूड फोटोशूट
  • 6/6
 डेनियल ने कहा था कि उन्हें पोर्न स्टार होने पर कोई अफसोस नहीं है और न ही उन्हें एक पोर्न स्टार का पति कहलाने में कोई परेशानी नहीं है.  सनी लियोन के पति भी बतौर पोर्न स्टार काम कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement