सनी लियोनी 13 मई 1981 को जन्मी थीं. वे 37 साल की हो गई हैं. उन्होंने पिछले साल अगस्त में 21 महीने की एक बच्ची को गोद लिया था. बच्ची का नाम सनी ने निशा कौर वीबर रखा.
निशा के बारे में खबरें आईं कि उसे सनी से पहले 11 जोड़ों ने गोद लेने से मना कर दिया था. यह बात एडॉप्शन एजेंसी CARA ने बताई है.
गोद लेने से पहले कपल्स बच्चों के रंग, रूप, मेडिकल हिस्ट्री सब का बहुत ख्याल रखते हैं, लेकिन सनी ने यह सब कुछ नहीं देखा.
CARA के सीईओ दीपक कुमार ने कहा- सनी ने रंग, बैकग्राउंड, हेल्थ स्टेट्स कुछ भी नहीं देखा था.
हमें यह अच्छा लगा कि सिलेब्रिटी होकर भी उन्होंने नियमों का पालन किया और लाइन में खड़े होकर बच्चों को देखा.
सनी ने पिछले साल 30 सितंबर को CARA के वेब पोर्टल पर एडॉप्शन के लिए अप्लाई किया था. इस साल 21 जून को निशा को सनी को रेफर किया गया था. कपल्स को बच्चों के लिए सहमति देने के लिए 48 घंटे का समय लगता है. सनी ने दूसरे ही दिन निशा के लिए हां कह दिया था.