scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म

सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 1/10
सत्यजीत रे को दुनिया के महानतम डायरेक्टर्स में शुमार किया जाता है. उनका नाम अकीरा कुरूसोवा, एंद्रे तारकोस्की, जॉन ल्युक गोडार्ड और इंगर बर्गमैन जैसे दुनियाभर के मशहूर निर्देशकों में शुमार है. यही वजह है कि उनकी फिल्मों के आइडियाज़ तक को हॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स कॉपी कर अपना नाम कमा चुके हैं.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 2/10
एलियन और परग्रहियों के अलौकिक संसार को लेकर दुनियाभर में कोतूहल रहा है. भारत में एलियन्स से जुड़ी सबसे लोकप्रिय और मेनस्ट्रीम फिल्म 'कोई मिल गया' को कहा जा सकता है. कई सिनेमाप्रेमी मानते हैं कि ये फिल्म साल 1982 में आई हॉलीवुड फिल्म E.T की कॉपी थी. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये हॉलीवुड फिल्म दरअसल सत्यजीत रे की एक फिल्म से काफी हद तक प्रभावित थी.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 3/10
दरअसल, 60 के दशक में सत्यजीत रे एक इंडियन अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म पर काम कर रहे थे. इस फिल्म को अमेरिका का मशहूर कोलंबिया पिक्चर्स को-प्रोड्यूस कर रहा था. फिल्म की कहानी को रे ने 1967 में लिखा था. ये कहानी 1962 में एक बंगाली साइंस फिक्शन कहानी पर आधारित थी जिसे रे की फैमिली मैग्जीन 'संदेश' में छापा गया था. इस फिल्म में मार्लन ब्रैंडो भी काम कर रहे थे. वही ब्रैंडो जो गॉडफादर का किरदार निभाकर सदा के लिए अमर हो गए.
Advertisement
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 4/10
इस फिल्म के प्लॉट में एक बंगाली गांव था. इस गांव के तालाब में एक स्पेसशिप आकर उतरता है और वहां मौजूद लोग इसे कुदरत का चमत्कार समझकर पूजने लगते हैं. इस स्पेसशिप से निकले एलियन की दोस्ती गांव में मौजूद एक लड़के हबा से होती है और दोनों सपनों के सहारे एक दूसरे से बात करते हैं. इसके अलावा ये एलियन गांव वालों के साथ प्रैंक भी करता है. फिल्म में एक भारतीय बिजनेसमैन, एक पत्रकार और एक अमेरिकन इंजीनियर की मुख्य भूमिका होती है.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 5/10
हालांकि रे तब हैरान रह गए थे जब उन्हें पता चला था कि उनकी स्क्रिप्ट को पहले ही माइकल विलसन नाम के शख़्स ने सह-लेखक के तौर पर कॉपीराइट कर लिया था, जबकि रे की इस फिल्म को सिर्फ उन्होंने ही लिखा था. माइकल हॉलीवुड में रे के प्रतिनिधि थे.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 6/10
इसके बाद फिल्म से मार्लन ब्रैंडो ने भी बाहर होने का फैसला किया था. इसके बाद नए एक्टर को लाने की जद्दोजहद शुरू हो गई थी. हालांकि इन सब घटनाओं के बीच रे का हॉलीवुड से मोहभंग हो चुका था और वे वापस कलकत्ता लौट आए. कोलंबिया ने इस प्रोजेक्ट पर 1970 और 80 के दशक में काम करने की कोशिश की, लेकिन रे के भारत लौटने के बाद कुछ नहीं हो पाया.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 7/10
साल 1982 में फिल्म E.T रिलीज़ हुई. इस फिल्म में रे ने कुछ समानताएं नोटिस की. रे ने कहा था कि स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म मेरी फिल्म एलियन की स्क्रिप्ट से प्रभावित हुए बिना बन ही नहीं सकती थी और इस स्क्रिप्ट की कॉपी अमेरिका के कई हिस्सों में मौजूद है.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 8/10
चूंकि E.T हॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, ऐसे में इस मामले में प्रेस ने स्टीवन से सवाल किए. ई.टी के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग ने रे के दावे को गलत बताया और कहा कि वे उस समय हाईस्कूल में थे जब हॉलीवुड में रे की स्क्रिप्ट बांटी जा रही थी.
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 9/10
हालांकि स्टार वीकेंड मैगजीन ने स्टीवन के दावों को गलत बताया और एक रिपोर्ट में लिखा था कि वे 1965 में हाईस्कूल से ग्रैजुएट हो चुके थे और हॉलीवुड में साल 1969 में डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत कर चुके थे. टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म E.T और 'क्लोज़ एनकाउंटर्स ऑफ थर्ड काइंड' और सत्यजीत रे की स्क्रिप्ट एलियन के बीच काफी समानताएं देखने को मिलती हैं.
Advertisement
सत्यजीत रे की कहानी चुराकर हॉलीवुड में बनी पहली 'एलियन' फिल्म
  • 10/10
2003 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर कोई मिल गया को अपनी कहानी के चलते कई मायनो में सत्यजीत रे की फिल्म एलियन पर ही बेस्ड बताया जाता है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों में एक अबोध लड़के और एक एलियन की दोस्ती का प्लॉट अहम है.

Advertisement
Advertisement