हर साल बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स अपनी किस्मत आजमाते हैं. इनमें से कई एक्टर्स इंडस्ट्री में जगह बना पाते हैं और कई कुछ फिल्मों के बाद ही इंडस्ट्री छोड़कर चले जाते हैं. 2019 में कई सारे सेलेब्स किड्स ने अपना लक आजमाया. चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आईं. प्रनूतन बहल, करण कपाड़िया, मिजाज जाफरी और करण देओल ने भी डेब्यू किया. जानते हैं उन स्टारकिड्स के बारे में जो अगले साल डेब्यू कर सकते हैं...
आर्यन खान- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा काफी समय से चल रही है. खबरें हैं कि एक्टर साल 2020 में बॉलीवुड में एंट्री मार सकते हैं. आर्यन को एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि वे फिल्मों से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़ सकते हैं.
खुशी कपूर- बड़ी बहन जाह्नवी के नक्शे कदम पर चलते हुए खुशी कपूर के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि खुशी साल 2020 को अपना डेब्यू ईयर बनाने की तैयारी में हैं. उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने 2018 में धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
इरा खान- आमिर खान की बेटी इरा खान 2019 में सबसे पॉपुलर स्टारकिड बनकर सामने आईं. खबरें हैं कि वे 2020 में फिल्मों में हाथ आजमा सकती हैं.
सुहाना खान- सुहाना खान फिलहाल एक्टिंग सीखने पर ध्यान दे रही हैं और एक्टिंग की क्लासेस ले रही हैं. हो सकता है अगले साल वे भी किसी फिल्म में नजर आ जाएं.
शनाया कपूर- संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने हाल ही में एक इंटरनेशनल फैशन इवेंट में अपना डेब्यू किया. खबरें हैं कि अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के बाद वे भी फिल्मों में जलवे बिखेरती नजर आ सकती हैं.
कृष्णा श्रॉफ- टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी अपने भाई की तरह फिल्मों का हिस्सा बन सकती हैं. वैसे साल 2019 में वे बॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप और अपनी फिटनेस की वजह से खूब चर्चा में रहीं.
माहिका रामपाल- माहिका के पिता अर्जुन रामपाल ने इस बारे में बताया था कि वे जल्द ही बॉलीवुड मूवी का हिस्सा बन सकती हैं.
आलिया फर्नीचरवाला- एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला काफी ग्लैमरस हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाथ आजमाने की तैयारी में हैं.
अहान पांडे- खबरें हैं कि चंकी पांडे के भांजे अहान पांडे भी फिल्मों में एंट्री करने वाले हैं. वे यश राज प्रोडक्शन के बैनर तले अपना डेब्यू कर सकते हैं.
अहान शेट्टी- अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अहान तेलुगु हिट मूवी 'RX 100' के रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसकी घोषणा भी कर दी है.
आर्यमन देओल- बॉबी देओल के भतीजे करण देओल तो फिल्मों में अपनी मौजूदगी दाखिल करा चुके हैं. अब खबरें हैं कि बॉबी के बेटे आर्यमन भी फिल्मों में हाथ आजमा सकते हैं.
आलिया कश्यप- फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के फिल्मों में एंट्री की खबरें भी सामने आ रही हैं.
पालोमा ढिल्लो- पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमी ढिल्लो का ग्लैमरस फोटोशूट कुछ समय पहले ही खूब वायरल हुआ था. खबरें हैं कि साल 2020 में वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगीं.
PHOTOS: INSTAGRAM