मणिकर्णिका, तनु वेड्स मनु और क्वीन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को इंडस्ट्री की क्वीन के तौर पर जाना जाता है. इसकी एक वजह ये भी है कि कंगना अपने विचार रखने के मामले में काफी बोल्ड हैं और नेपोटिज्म के खिलाफ झंडा बुलंद करने वालों में वह पहली एक्ट्रेस हैं. हालांकि जब बात सोशल मीडिया की आती है तो पासे थोड़े अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत नहीं बल्कि कुछ अन्य एक्ट्रेसेज हैं जो 'क्वीन' हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
बात जब इंस्टाग्राम की हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा रियल क्वीन हैं. Statista के आंकड़ों के मुताबिक प्रियंका दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 करोड़ 70 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
इसके बाद बारी आती है दीपिका पादुकोण की. जल्द ही छपाक से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही दीपिका पादुकोण को इंस्टाग्राम पर दूसरी सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हैं. उन्हें 4 करोड़ 12 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
इसके बाद बारी आती है आलिया भट्ट की. पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बॉलीवुड में ग्रो कर चुकीं आलिया भट्ट को इंस्टाग्राम पर 4 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
चौथे नंबर पर हैं बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसेज में से एक श्रद्धा कपूर. उन्हें 3 करोड़ 74 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
जैकलीन फर्नांडिस भले ही सिल्वर स्क्रीन पर उतनी सक्रिय नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें 3 करोड़ 51 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और दिग्गज बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को 3 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
(ये आंकड़े 12 दिसंबर 2019 के StatIsta के आंकड़ों के मुताबिक हैं)
(Photo: Instagram)