scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में

बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 1/6
श्रीदेवी की बहन श्रीलता अयंगर से रिश्ते बचपन से बेहतर थे, लेकिन बीच में टकराव हो गया. श्रीलता भी फिल्मों में करियर बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्हें अपनी बहन की तरह सफलता नहीं मिली.
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 2/6
लता श्रीदेवी के काम और उनकी मीटिंग्स का ख्याल रखने लगीं. वह श्रीदेवी की सेक्रेटरी बन गईं. लेकिन कुछ समय बाद जब उनकी मां राजेश्वरी अयंगर का निधन हुआ तो दोनों के रिश्ते बिगड़ गए.
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 3/6
रामगोपाल वर्मा के अनुसार, श्रीदेवी की मां की अमेरिका में ब्रेन सर्जरी बिगड़ गई थी. जिसकी वजह से उनकी दिमागी हालत स्थिर नहीं रहती थी. जब उनका निधन हुआ तो उन्होंने वसीयत में सारी संपत्ति श्रीदेवी के नाम कर दी थी. लेकिन श्रीदेवी की बहन ने उनके खिलाफ केस किया. कहा कि जब उनकी मां ने श्रीदेवी के नाम सारी संपत्ति की तब वे होश में नहीं थीं.
Advertisement
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 4/6
इस दौरान हुए विवाद के बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई. श्रीलता ने संपत्ति को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में कानून लड़ाई भी लड़ी. यह मामला करीब दो दशकों तक चला.
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 5/6
इसके लंबे समय बाद हाल ही में दुबई में दोनों बहनों की मुलाकात हुई थी. बताया गया कि श्रीलता दुबई में ही रहती थी. श्रीदेवी उनके साथ ही रुकी थीं.
बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में
  • 6/6
श्रीदेवी की बहन से पहले उनके प्रोफेशनल कामों की जिम्मेदारी उनकी मां राजेश्वरी देखती थीं. राजेश्वरी जब बीमारी हुईं तो बोनी कपूर ने उनके इलाज में काफी मदद की.
Advertisement
Advertisement