scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड

सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 1/6
बॉलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. 8 मई को उनकी शादी आनंद आहूजा से होने वाली है. रविवार को एक्ट्रेस की मेहंदी का फंक्शन हुआ. जिसमें फैमिली और फ्रेंड्स ने जमकर मस्ती और डांस किया. आज शाम 7 बजे से सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी होगी. एक्ट्रेस को हर कोई दुल्हन के लिबास में देखने को बेताब है. इस बीच सोनम कपूर के कलीरे की एक तस्वीर सामने आई है. सोनम के इंस्टा फैनक्लब पर शेयर किए गए इस कलीरे को सोनम का बताए जा रहा है.
सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 2/6

सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल आइकन हैं. उनसे जुड़ी हुई हर चीज बेहद खास होती है. अगर इन कलीरों पर गौर फरमाए तो ये भी काफी यूनीक हैं. सोनम के स्टाइल स्टेटमेंट की तरह उनके कलीरे की चॉइस भी कमाल की है. फूलों से सजे ये कलीरे ईको फ्रेंडली नजर आते हैं.
सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 3/6

सोनम की शादी की कार्ड भी ईको-फ्रेंडली था. एक्ट्रेस पेपर बर्बाद नहीं करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने इको-फ्रेंडली ई-कार्ड के जरिए मेहमानों को इंवाइट किया.
Advertisement
सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 4/6

मेहंदी के फंक्शन में सोनम-आनंद इस अंदाज में पोज देते नजर आए.

सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 5/6

मेहंदी का फंक्शन खत्म होने के बाद नाइट सूट में बैठीं सोनम पोज देती दिखीं.

सबसे अलग हैं सोनम कपूर के कलीरे? बनेगा नया वेडिंग ट्रेंड
  • 6/6

एक फ्रेम में कपूर फैमिली. तस्वीर में संजय कपूर अपने बेटा-बेटी के साथ. वहीं जाह्नवी, खुशी और अंशुला कपूर भी नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement