बॉलीवुड दीवा सोनम कपूर 32 साल की हो गई हैं. अपने एक्टिंग के दम पर वो बहुत आगे तक आ चुकी हैं. फिल्म 'नीरजा' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें...
सोनम की पहली जॉब सिंगापुर के मैंक्सिकन रेस्टोरेंट में वैटरेस की थी. हालांकि उन्हें चार दिन बाद ही नौकरी से निकाल दिया गया था.
सोनम ने एक चैट शो के दौरान खुलासा किया था कि 18 साल की उम्र से उन्होंने अपने पेरेंट्स से एक रुपया भी नहीं लिया है.
सोनम को ऊंचाई से डर लगता है लेकिन न्यूजीलैंड में स्काईडाइविंग करके उनके अपने इस डर को हरा दिया.
सोनम ने सिमी गरेवाल के चैट शो के दौरान कहा था कि वो लिव इन रिलेशनशिप में विश्वास नहीं रखती क्योंकि ये कभी अंजाम तक नहीं पहुंचता. उन्होंने कहा, मैं शादी में विश्वास करती हूं.
सोनम के पेरेंट्स ने उनके लिए कभी डिजाइनर आयटम नहीं खरीदा था. 'सावरियां' फिल्म के बाद उन्होंने लंदन से अपने लिए पहली बार डिजाइनर बैग खरीदा था.
सोनम बहुत अच्छी कविताएं भी लिखती हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने 'एम्बीशन' नाम की कविता लिखी थी.
सोनम का पहला बॉयफ्रेंड डच था.
सोनम ने अपने जीभ में पियरसिंग करवाई थी, लेकिन 'सावरियां' के लिए उन्हें ये हटाना पड़ा.
सोनम जब 19 साल की थीं तब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनके वजन का मजाक बनाया था. इसके बाद सोनम ने उससे ब्रेकअप कर लिया था.
बाद में सोनम ने अपने वजन को कंट्रोल करने की काफी हार्ड ट्रेनिंग ली और फिल्मों में आने से पहले सोनम ने 35 किलो वेट कम किया.