23 सितंबर को मिलान फैशन वीक में सोनम कपूर पति आनंद आहूजा संग पहुंची. इस
फैशन वीक में सोनम और आनंद अरमानी के फैशन शो में गेस्ट बनकर पहुंचे.
अरमानी के RTW (Ready-To-Wear) कलेक्शन के शोकेस के दौरान ये कपल फ्रंट रॉ में लग्जरी ब्रांड की नई क्रिएशन का लुत्फ उठाता दिखा.
सोनम कपूर ने इस खास मौके पर ebony ब्रांड की ब्लैक प्लजिंग नेकलाइन ड्रेस को चुना. ड्रेस के साथ ब्लेजर का कॉम्बिनेशन काफी क्लासी दिखा.
इस डिजाइनर रेडी टू वियर कलेक्शन की ड्रेस के साथ सोनम ने राउंड सनग्लासिस और जेमस्टॉन से सजे ईयररिंग्स को पहना था.
सोनम और आनंद एक जैसे राउंड शेप सनग्लासिस पहने दिखे. कपल की ये ट्विनिंग बेहद आकर्षक दिखी.
सोनम के पति आनंद आहूजा का फॉर्मल लुक भी काफी अट्रैक्टिव दिखा. आनंद ब्लैक फॉर्मल सूट के साथ स्ट्राइप्ड टाई में हैंडसम दिखे.
जानकारी के लिए बता दें मिलान फैशन वीक में सोनम कपूर Vogue इंडिया को रिप्रजेंट करने पहुंची हैं.
इटली के लेक कोमो में ईशा अंबानी की एंगेजमेंट पार्टी अटैंड करने के बाद ये कपल मिलान फैशन वीक के लिए रवाना हो गया था.