मशूहर प्लेकैबक सिंगर मीका सिंह 10 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. मीका सिंह के गानों पर पार्टी लवर्स थिरके बिना रह नहीं सकते. बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में मीका की आवाज का डंका बजता है. मीका सिंह जितने बड़े स्टार हैं उतने ही कंट्रोवर्सियल भी. राखी सावंत को जबरन किस करना हो या जेल की हवा खाना. जानते हैं मीका से जुड़े विवादों के बारे में.
2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव था. पाक कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था. ऐसे में पाकिस्तान के कराची में एक इवेंट में परफॉर्म कर मीका विवादों में आ गए थे. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मीका पर बैन लगा दिया था. बाद में जब मीका ने माफी मांगी तब मामला शांत हुआ था.
2018 में मीका पर एक 17 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद दुबई में मीका को जेल भी जाना पड़ा था. बाद में भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद मीका को रिहाई मिली थी. मॉडल के मुताबिक, मीका उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भेजते थे.
मीका और राखी का किस कांड जगजाहिर है. ये घटना मीका के इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों की है. 2006 में मीका ने अपने जन्मदिन पर राखी सावंत के साथ जबरदस्ती लिपलॅाक किया था. जिसके बाद राखी ने खूब बवाल मचाया था. राखी ने मीका के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया था.
मीका सिंह ने 2015 में लाइव कंसर्ट के दौरान गुस्से में एक डॅाक्टर को थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल, कंसर्ट के बीच एक डॅाक्टर जबरदस्ती फीमेल क्राउड में जाकर नाचने लगा था. जिसे देख मीका सिंह भड़क गए थे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को सबक सिखाने की ठानी और जोरदार तमाचा जड़ दिया.
मीका सिंह पर कस्टम चोरी का आरोप लग चुका है. एक दफा जब मीका बैंकाक से मुबंई आ रहे थे, तब मुबंई पुलिस ने तय सीमा से ज्यादा की विदेशी मुद्रा लाने के आरोप में मीका को गिरफ्तार कर लिया था.
2014 में मीका सिंह के खिलाफ हिट एंड रन केस दर्ज हुआ था. कहा गया था कि मीका ने अपनी गाड़ी से एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी. जिसके बाद ऑटो में सवार ड्राइवर सहित पैसेंजर्स घायल हुए थे. अपनी सफाई में मीका ने कहा था कि उस वक्त वे गाड़ी नहीं चला रहे थे, वे पीछे बैठे थे. इस विवाद ने खूब तूल पकड़ा था.
मीका सिंह दिग्गज सिंगर दलेर मेंहदी के छोटे भाई हैं. करियर की शुरुआत में मीका अपने भाई दलेर के म्यूजिक बैंड में बतौर गिटारिस्ट काम करते थे. बाद में मीका ने सिंगर बनने की ठानी. शुरुआत में मीका को सफलता नहीं मिली. लेकिन 2008 में रिलीज हुआ उनका एलबम सावन में लग गई आग ने उनकी किस्मत बदल दी.